News

फाइन आर्ट की छात्र छात्राएं सीख रही मूर्ति व पेंटिंग बनाने की कला

हलिया (मिर्जापुर)।

स्थानीय विकास खंड के मवई कला गांव स्थित पंचशील डिग्री कालेज में फाइन आर्ट की डिग्री कालेज में पढ़ाई कर रहे छात्र छात्राओं द्वारा विभिन्न प्रकार की मूर्ति बनाने की कला सीख रही हैं। मिट्टी की मूर्तियों को तैयार किया गया है साथ ही पेंटिंग के माध्यम से चित्र तैयार किया है। महाविद्यालय के फाइन आर्ट के अध्यापक सत्येंद्र कुमार द्वारा छात्र छात्राओं को मूर्ति बनाने की कला सीख रहे हैं।

फाइन आर्ट द्वितीय वर्ष की छात्रा करुणा, सुमन, ऋष्पा, श्याम सहित आदि छात्राओं द्वारा गौतम बौद्ध, गणेश आदि की मूर्ति बनाकर मूर्ति बनाने कि कला सीख रही हैं। इसके लिए छात्र छात्राओं को प्रतिदिन कक्षा का संचालन किया जा रहा है, जंहा पर छात्र छात्राएं सीख रही हैं।

जिससे डिग्री व हूनर प्राप्त कर मूर्ति तैयार कर सके। फाइन आर्ट डिग्री व मूर्ति बनाने की प्रतिभाओं को डिग्री कालेज के प्रबंधक लालबहादुर मौर्य के देखरेख में किया जा रहा है। डिग्री कालेज के डायरेक्टर श्यामलाल मौर्य ने बताया कि डिग्री कालेज में पढ़ाई कर रही फाइन आर्ट की छात्र छात्राओं को फाइन आर्ट के अध्यापक द्वारा मूर्ति बनाने की कला सीख दी जा रही है। छात्र छात्राओं द्वारा विभिन्न प्रकार की मूर्तियों को मिट्टी से तैयार किया गया है तथा कला पेंटिंग के माध्यम से कला का प्रदर्शन किया है।

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!