चुनार, मिर्जापुर।
विन्ध्य गुरुकुल कॉलेज एवं विन्ध्य गुरुकुल कॉलेज आफ फार्मेसी के परिसर में शुक्रवार को धनतेरस के अवसर पर रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। उक्त प्रतियोगिता का शुभारम्भ स्टांप एवं न्यायालय पंजीयन शुल्क मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) रविंद्र जायसवाल ने दीप प्रज्वलित कर किया। इस अवसर पर मंत्री जी ने धनतेरस की महत्ता एवं भारतीय संस्कृति में उसके स्थान का उल्लेख करते हुए छात्र-छात्राओं को अपने घर पर इसी प्रकार रंगोली बनाकर इस पर्व को उल्लास पूर्वक मनाने को प्रेरित किया।
साथ ही साथ राज्य सरकार द्वारा कृषि एवं पशुपालन आदि से जुड़ी अनेक योजनाओं की जानकारी दी जिससे अधिक से अधिक लोग इस योजनाओं का लाभ लेकर अपने जीवन स्तर, कृषि एवं आय को उन्नत कर सकें जिससे क्षेत्र का अधिक से अधिक विकास हो सके उक्त कार्यक्रम का आयोजन महाविद्यालय के सांस्कृतिक समिति द्वारा किया गया जिसकी अध्यक्षता वीरेंद्र वर्मा ने किया।
प्रतियोगिता में प्रथम स्थान बी०ए०-बी०एड० की छात्र एवं छात्राएं सुगना, आर्यन, रागिनी, नेहा एवं विकास रहे। द्वितीय स्थान पर बी० फार्मा० के छात्र-छात्राएं नीलम, अमृता, संतुष्टि, कनिषठिका, अमन एवं पंकज रहे जबकि तृतीय स्थान पर बी०ए० की छात्र-छात्राएं अर्पिता, अमृता, खुशी, अंशु, पूजा एवं अंकिता रही।
बी०एफ०ए० डिपार्टमेंट में प्रथम स्थान चतुर्थ वर्ष की छात्र-छात्राएं सीमा, कोमल, स्वाती, प्रीति, सुनील एवं संदीप रहे, जबकि द्वितीय स्थान पर संयुक्त रूप से बी०एफ०ए० द्वितीय वर्ष एवं तृतीय वर्ष के छात्र एवं छात्राएं रहीं। धन्यवाद ज्ञापन महाविद्यालय के उप-प्राचार्य डॉ० आशीष मिश्र एवं फार्मेसी कॉलेज की उप-प्राचार्या सुशीला गुप्ता द्वारा किया गया ।