ज्ञान-विज्ञान

51वी जिला स्तरीय बाल विज्ञान माडल प्रतियोगिता में विभिन्न समस्याओं के निराकरण हेतु बाल वैज्ञानिकों ने प्रस्तुत किए विज्ञान माडल

मिर्जापुर।

राज्य विज्ञान संस्थान प्रयागराज द्वारा उत्प्रेरित दो दिवसीय जिला स्तरीय बाल विज्ञान माडल प्रदर्शनी का आयोजन राजकीय इंटर कॉलेज महुआरिया मिर्जापुर में 9 एवम 10 नवंबर को किया गया। इस कार्य क्रम में 9नवंबर को प्रतिभागी छात्रों का पंजीकरण किया गया। आज 10 नवंबर को माडल का मूल्यांकन विषय विशेषज्ञों की टीम ने किया। इस प्रदर्शनी का उदघाटन राजकीय इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य राजकुमार दीक्षित एवम विशेषज्ञों की टीम ने दीप प्रज्वलित कर किया।

इस प्रतियोगिता में तीन वर्गों में प्रतिभागियों ने आपने माडल प्रतित किए। जूनियर वर्ग में कक्षा 6से 10तक के बच्चे क्रियाशील एवम क्रिया शील माडल ,सीनियर वर्ग में कक्षा 11 एवम 12 के बच्चो के क्रिया शील माडल तथा अध्यापक संवर्ग में माडल प्रस्तुत किए गए। जूनियर वर्ग में 9 स्थिर माडल एवम 25 क्रियाकारी माडल प्रस्तुत किए गए।

सीनियर वर्ग में 14 माडल एवम अध्यापक वर्ग में एक माडल प्रस्तुत किए गए। माडल का मूल्यांकन चंद्रमा प्रसाद ओझा, विजय कुमार मिश्र, ओम प्रकाश ने किया। कार्यक्रम का संचालन बृजेश कुमार यादव विज्ञान प्रदर्शनी प्रभारी ने किया। मंडल स्तर के लिए सीनियर वर्ग स्वास्थ्य उप विषय पर ओनम सिंह प्रथम,जीवन शैली पर रिया चौरसिया प्रथम, आयुषी दुबे द्वितीय, विशाल तृतीय, कृषि उप विषय में जैनब खान प्रथम, जिशा सुहैल द्वितीय, अनूप विश्वकर्मा तृतीय, संचार उप विषय पर शमशुदीन प्रथम, सुधा मौर्य द्वितीय, चंद्रकेश तृतीय, कमपू टेशनल सोच पर अंकित शुक्ला प्रथम घोषित किए गए।

अध्यापक वर्ग में दयानंद मिश्र प्राथमिक विद्यालय सिद्धी पड़री चयनित किए किए। जूनियर वर्ग में स्थिर माडल में स्वास्थ्य पर प्रीति चौधरी प्रथम,सत्या द्वितीय,अंशिका दुबे तृतीय,षजीवन शैलीपर दिव्यांशी प्रथम, अंश यादव द्वितीय, त्रिशा तृतीय, कृषि पर नंदिनी प्रथम, सुभांजली द्वितीय, श्रेय पांडेय तृतीय, संचार पर श्रेयस विश्वकर्मा प्रथम रहे।

क्रिया कारी माडल मे स्वास्थ्य पर पर शिवम साहनी प्रथम, आदर्श कुमार द्वितीय, प्रज्ञा दुबे तृतीय। जीवन शैली पर निखिल कुमार प्रथम, हिमांशु गुप्ता द्वितीय, बलराम यादव तृतीय।कृषि पर श्वेता प्रथम, हरीश सिंह द्वितीय, वारिश तृतीय संचार पर अंकित पटेल प्रथम, वैभव द्वितीय, सुनिल कुमार तृतीय रहे। कम पूटेशनोल सोच पर हिमांशु सिंह प्रथम, गुड़िया द्वितीय, पियूष तृतीय रहे।
मंडल स्तर केलिए चयनित प्रथम एवम द्वितीय स्थान प्राप्त प्रतिभागी ही16, 17 एवम 18 नवंबर को अपने माडल राजकीय इंटर कालेज में प्रस्तुत करेगे। इस कार्यक्रम में सुशील कुमार पांडेय जिला समन्वयक जिला समन्वयक जिला विज्ञान क्लब सहयोग किया।

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!