News

जरूरतमंद खिलाड़ियों को बुलंदी तक पहुंचाने में प्रयाग ट्रस्ट ने बढ़ाया अपना हाथ

मिर्जापुर।

जनपद में नरायनपुर से शक्तिनगर रोड के टोल प्लाजा का कार्य देखने के साथ-साथ तमाम राज्यों में अपने अपने अनेक व्यवसाययों को बखूबी निभाने वाले ट्रस्ट के डायरेक्टर राम अवध यादव द्वारा अपने जीवन में अनिक व्यवसायों को करने के साथ-साथ मानवीय कार्यों को भी महत्व देने का हमेशा प्रयास किया जाता है, इसी प्रयास के तहत उनके द्वारा विगत वर्ष 2022 के दिसंबर माह में अहरौरा क्षेत्र में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया था, जिसमें हजारों की संख्या में लोग स्वास्थ्य लाभ लेने का मौका पाए।

उक्त आयोजन जैसा ही आयोजन पुनः 27 नवंबर 2023 को करने के क्रम में यादव द्वारा 5 नवंबर को बैठक आयोजित की गई थी जिसमें पहुंचे क्षय विभाग मिर्जापुर के डिस्ट्रिक्ट कोऑर्डिनेटर सतीश शंकर यादव द्वारा टीबी मरीजों के मदद में उन्हें आगे आने का प्रस्ताव रखा तथा उन्हें चुनार क्षेत्र के गांगपुर गांव की रहने वाली माता-पिता विहीन दो छोटे भाइयों की परवरिश करने वाली वॉलीबॉल स्टेट लेवल खेल चुकी तथा पावर लिफ्टिंग खेल में विश्वविद्यालय से  लेकर  पूर्वांचल स्तर के अलावा स्टेट से लेकर नेशनल स्तर तक कई गोल्ड मेडल प्राप्त करने वाली गरीबी और लाचारी का सामना करने वाली बच्ची की संघर्ष मयीं दास्तान से परिचित कराया।

जिसको सुनकर ट्रस्ट अध्यक्ष भावुक हुए और तत्काल उन्होंने अपने मैनेजर निरंजन पाठक को निर्देश दिया कि इस होनहार बच्ची, जो स्वयं गरीबी में जीने को बाद भी अपने हौसले के बल पर एम ए समाजशास्त्र एवं राजनीति शास्त्र की पढ़ाई भी पूरा करते हुए आज भी अपने खेल में अच्छी सफलता प्राप्त करने वाली बिटिया का हर संभव मदद करने कि व्यवस्था करें, जिससे कि उसके खेल प्रतिस्पर्धा में आगे किसी प्रकार का कोई रुकावट ना आ सके।

उक्त निर्देश के फल स्वरुप मैनेजर श्री निरंजन पाठक द्वारा दिनांक 9 नवंबर को इतनी उपलब्धियां के पश्चात भी दूसरे की मजदूरी करने को बाद इस गरीब बच्ची के घर पहुंच कर मिठाई फल के साथ-साथ कुछ और  आर्थिक मदद करते हुए उसे दीपावली बाद पुनः डायरेक्टर महोदय के साथ आकर कुछ ठोस मदद करने का भी विश्वास दिया और आगे भी हर संभव सहयोग करने का यकीन कराया।

ट्रस्ट अध्यक्ष के प्राप्त सहयोग एवं भविष्य के मिले आश्वासन के उपरांत बच्ची का हौसला और प्रसन्नता उंचा हुआ।
राम अवध जी के जीवन का यह पहला कार्य जनपद के लिए नहीं है, उनके द्वारा विगत वर्ष 2022 में इसी तरीके कछवा क्षेत्र के आंही गाव के क्रिकेट क्षेत्र में गरीबों के बाद ख्याति प्राप्त करने वाली ज्योति यादव का भी मदद किया गया था, और किया जा रहा है, जिसका परिणाम है कि आज वह बच्ची भी स्टेट टीम और आईपीएल में हिस्सा बनने की तैयारी इलाहाबाद में कर रही है। प्रयाग ट्रस्ट के इस सराहनी कार्य के लिए क्षेत्र की जनता भूरी भूरी प्रशंसा करने को बाध्य है।

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!