मिर्जापुर।
पुलिस अधीक्षक ‘अभिनन्दन’ द्वारा जनपद में अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में जनपद के समस्त प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्षगण को अभियुक्तों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए हैं।
निर्देश के अनुक्रम में थाना विन्ध्याचल पर पंजीकृत मु0अ0सं0-165/2023 धारा 3/5ए/8 गोवध निवारण अधिनियम व 11 पशु क्रूरता अधिनियम के अभियोग में बड़ी कार्यवाही करते हुए आज दिनांकः13.11.2023 को उप-निरीक्षक उदयनारायण सिंह मय पुलिस टीम द्वारा मुखबिर से प्राप्त सूचना के आधार पर थाना विन्ध्याचल क्षेत्र से वांछित अभियुक्त हरिशंकर यादव पुत्र प्रसाद यादव निवासी समदा थाना चरवा जनपद कौशाम्बी को गिरफ्तार कर नियमानुसार विधिक कार्यवाही करते हुए न्यायालय/जेल भेजा गया।
आइजीआरएस पर मिली गुमटी मे शराब बिक्री की शिकायत, जांच मे निकली झूठी
हलिया (मिर्जापुर)। आबकारी निरीक्षक लालगंज द्वितीय सौरभ वर्मा ने मंगलवार को हलिया क्षेत्र के अहुगी कला गांव अदवा बांध के स्थित एक गुमटी में अबैध रुप से शराब बिक्री करने की आइजीआरएस पोर्टल पर की गई शिकायत का मौके पर पंंहुचकर जांच पड़ताल किया।
आबकारी निरीक्षक की जांच पड़ताल करने में शराब की बिक्री होता हुआ नहीं पाया गया। इस संबंध में आबकारी निरीक्षक लालगंज द्वितीय सौरभ वर्मा ने बताया कि हलिया क्षेत्र के अहुगी कला गांव अदवा बांध के पास शराब बिक्री करने की शिकायत आइजीआरएस पोर्टल पर मिली थी, जिस पर मौके पर पंंहुचकर जांच पड़ताल किया गया। शराब बिक्री करने की शिकायत झूठी निकली है।
पत्रकार को भ्रातृशोक
मिर्जापुर।
सिटी ब्लाक के अघवार गांव के पूर्व प्रधान एवं पत्रकार भोलानाथ यादव के बडे भाई रविनाथ यादव का गत गत दिनो निधन हो गया। उनके निधन से क्षेत्र के संभ्रांत जन एवं पत्रकारो मे शोक की लहर दौड गयी है। लोगो ने शोक व्यक्त किया है।