मिर्जापुर।
बुधवार, 15 नवंबर को उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के आह्वान पर चलाये जा रहे दलित गौरव संवाद अभियान के कार्यक्रम में छानबे विधान सभा के ग्राम रसौली में आयोजित किया गया। मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष एवं पूर्वांचल के प्रभारी मकसूद खान ने छानबे विधान सभा ग्राम सभा रसौली में चौपाल लगाकर दलित अधिकार मांग पत्र भरवाते हुए कहा कि जब से उत्तर प्रदेश में गैर कांग्रेस की सरकार आई है। किसान परेशान हुआ है, विकास ठप हुआ है, नौजवान बेरोजगार है, महंगाई आसमान छू रही है, गरीब जनता बीजेपी की केंद्र एवं प्रदेश सरकार से ऊब चुकी है। अब जनता
कांग्रेस पार्टी की तरफ देख रही है। श्री खान ने कहा कि हो रहे पांच राज्य के चुनाव में जनता कांग्रेस पार्टी की सरकार बनाएगी। होने वाले 2024 के लोकसभा के चुनाव में कांग्रेस पार्टी के नेतृत्व में सरकार बनेगी। उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिन एवं मिर्जापुर के प्रभारी सत्यवीर सिंह ने कहाकि दलित समाज के लोगों से रूबरू होकर उनकी समस्याओं को चुना जा रहा है एवं दलित अधिकार मांग पत्र भी भरवा जा रहा है।
इस कार्यक्रम का अध्यक्षता शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राजन पाठक और संचालन ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष रवि शंकर तिवारी ने किया।
कार्यक्रम में भदोही के जिला अध्यक्ष राजन दुबे, द्वारिका पाल, लक्ष्मण प्रसाद, गिरीश नाथ, सुरबली, भुवनेश्वर प्रसाद, महगू प्रसाद, रवि कुमार, दिलीप कुमार, आशा देवी, सरोज देवी, शैल देवी, शांति आदि उपस्थित रहे।