News

धान क्रय केन्द्र, खाद, पानी, बिजली को लेकर मिर्जापुर मे सपा का प्रदर्शन

किसानो की समस्याओ का समाधान नहीं हुआ तो चुप नहीं बैठेगे कार्यकर्ताः देवी प्रसाद चौधरी

मीरजापुर। धान क्रय केन्द्र खोलने, बिजली कटौती बन्द करने व पानी, खाद, बीज की व्यवस्था व डेगूं, चिकनगुनिया, मलेरिया आदि के मरीजो के समुचित इलाज की माॅग को लेकर समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष देवी प्रसाद चौधरी के नेतृृत्व में कार्यकर्ताओं ने गुरूवार को कलेक्ट्रेट पहुॅचकर जिलाधिकारी को सम्बोधित चार सूत्रीय माॅगपत्र अपर जिलाधिकारी को सौपा।

इस अवसर पर हुए प्रदर्शन के दौरान जिलाध्यक्ष देवी प्रसाद चौधरी ने भाजपा सरकार को कटघरे में खड़ा करते हुए कहा कि किसानो की धान खरीदा नहीं जा रहा है ओर बिजली कटौती के कारण पानी की समस्या बुआई के लिए आन पड़ी है। कहा कि समितियों पर खाद की व्यवस्था नहीं है। किसान मारे-मारे फिर रहा है। उन्होने कहा कि डेगू, चिकनगुनिया, मलेरिया टाइफाइड के कारण सैकड़ो मरीज जिला अस्पताल में इलाज करा रहे है। अस्पताल में समुचित व्यवस्था न होने के कारण लोग प्रयागराज व वाराणसी में अपना इलाज करा रहे है। प्रदेश सरकार फेल है। 2024 के लोकसभा चुनाव में जनता इन्हे पटखनी देने के लिए तैयार बैठी है। श्री चौधरी ने कहा कि समस्याओ का समाधान हीं हुआ तो समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता चुप नहीं बैठेगे।

प्रदर्शन में पूर्व जिलाध्यक्ष अशोक यादव, आदर्श यादव, रामजी मौर्या, आरिफ खान, संजय यादव झल्लू यादव, सत्यप्रकाश यादव, भोलानाथ यादव, सौरभ सिंह, कन्हैया यादव, दिलीप शर्मा, मुकुन्द यादव, अशोक यादव, महिपाल सिंह, विजय यादव, ओमप्रकाश सोनकर, राजेन्द्र यादव, अजय कुमार यादव, योगेश यादव, श्याम नारायण मौर्या, अमरेश सोनकर, रवि सोनकर, अहमद नवाज, नरेश कुमार आदि मौजूद रहेे।

 

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!