मुख्यमंत्री डैशबोर्ड पर रैकिग बढाने का भी दिया गया निर्देश
मीरजापुर।
जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में कर एवं करेत्तर तथा राजस्व कार्यो की समीक्षा सम्बंधित अधिकारियों के साथ बैठक कर की तथा मासान्त एवं वार्षिक लक्ष्य की पूर्ति करने का निर्देश सभी तहसीलदारों एवं नायाब तहसीलदारों को दिया गया। इस आबकारी विभाग की समीक्षा के दौरान जिलाधिकारी ने कहा कि प्रवर्तन की कार्यवाई करते हुये शत-प्रतिशत वूसली सुनिश्चित करायें।
बैठक में वाणिज्यकर, खनन, नगर निकाय, परिवहन, आदि की वसूली की बिन्दुवार समीक्षा की गई तथा लक्ष्य के सापेक्ष वसूली पूरा करने का निर्देश दिया गया। आबकारी की वसूली मात्र 78 प्रतिशत, जी0एस0टी का 35 प्रतिशत, परिवहन, विद्युत वसूली तथा नगर पालिका की वसूली में मासिक के साथ ही वार्षिक वसूली का लक्ष्य भी पूरा करने का निर्देश दिया गया।
मुख्यमंत्री डैशबौर्ड में प्राप्त रैकिंग की समीक्षा करते हुये जिलाधिकारी ने सभी सम्बंधित अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि जिस रैकिंग कम है वे अगले माह प्रयास कर अच्छी श्रेणी में लाई जाए। डी0जी0शक्ति (आई0टी0 एवं इलेक्ट्रॉनिकस) एवं आय प्रमाण पत्र के प्रार्थना पत्रों के निस्तारण में जनपद को प्रथम स्थान प्राप्त है। जिला पूर्ति अधिकारी को निर्देशित किया गया है आधार कार्ड सीडिंग में प्रगति बढाये ताकि रैक सही प्रापत हो सके। अमृत योजना के तहत भी कार्य में प्रगति लाते हुये लक्ष्य पूरा करने का निर्देश दिया गया। जी0एस0टी0 के सापेक्ष सग्रह वसूली में लक्ष्य प्रगति खराब होने पर नाराजगी व्यक्त करते हुये सहायक आयुक्त जी0एस0टी के बैठक में अनुपस्थित एवं रैंक ख्राब होने पर उनके वेतन रोकने हेतु शासन को पत्र लिखकर अवगत कराने का निर्देश दिया गया। धारा-80 के तहत लम्बित मामलों का अभ्यिान चलाकर सभी उपजिलाधिकारी निस्तारण सुनिष्चित करायें। कुर्वा बंटवारा के अन्तर्गत जिलाधिकारी सभी उपजिलाधिकारी को निर्देशित करते हुये कहा कि गांव में जाकर निस्तारण सुनिश्चित करायें। धरा-24 के तहत मामलों का निस्तारा कम होने पर नाराजगी व्यक्त की गयी तथा निर्देशित किया गया अभ्यिान के तहत कार्ट में लम्बित वादों का निस्तारण सुनिश्चित करायी जाए। इस स्वामित्व, पैमाइश, अवैध भूमि अतिक्रमण को खाली कराना , आवासीय एवं कृषि आवंटन आदि के सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी प्राप्त कर आवश्यक निशा निर्देश दिया गया। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी शिव प्रसाद शुक्ल, मुख्य राजस्व अधिकारी सत्य प्रकाश सिंह, सभी उपजिलाधिकारी के अलावा अन्य सम्बंधित अधिकारी उपस्थित रहे।