अदालत

अभियोजन कार्यो की डीएम ने की समीक्षा; गैगेस्टर व पाक्सों में दोषियों को दिलाये सजा

मीरजापुर।

जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन एवं पुलिस अधीक्षक अभिनन्दन के द्वारा वादों के अधिक से अधिक निस्तारण एवं दोषियों को अधिक से अधिक सजा दिलाने के दृष्टिगत आज कलेक्ट्रेट सभागार में सभी शासकीय अधिवक्ताओं व अन्य सम्बंधित अधिकारियों के साथ बैठक कर माहवार प्रगति की समीक्षा की गइ। समीक्षा बैठक में जिलाधिकारी ने गैगेस्टर मामले, पाक्सो, विद्युत अधिनियम एवं आवश्यक वस्तु अधिनियम के तहत विगत दो माह से कम प्रगति पर नाराजगी व्यक्त करते हुये सभी शासकीय अधिवक्तागण को निर्देशित करते हुये कहा कि पाक्सा, महिला अपराध तथा गैगेस्टर आदि कामलों में पैरवी करते करते हुये तारीख लगवाई जाए तथा अधिक से अधिक से लोगों को सजा दिलाई जाए। गवाहों की उपस्थिति मामलें में जिलाधिकारी ने कहा कि किस मुकदमें कि किस थाना से किस गवाहों को आना है उसकी सूची दो दिवस के अन्दर सभी अधिवक्तागण के द्वारा थानेवार सूची उपजब्ध करा दी जाए ताकि पुलिस अधीक्षक के माध्यम से थानो से उन्हेकं बुलाया बुलाया जा सके।

जिलाधिकारी ने यह भी कहा कि जब गवाह हाजिर हो तो उनसे गवाही अवश्य ली जाए ताकि उन्हें बार-बार न आना पडे। जिलाधिकारी ने विद्यत अधिनियम के बिजली बिल के बकायेदारों को ओ0टी0एस0 के तहत जानकारी देते हुये छूट पर जमा करवाकर मुकदमों को समाप्त कराया जाए। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक अभिनन्दन, अपर जिलाधिकारी शिव प्रताप शुक्ल, अपर पुलिस अधीक्षक नक्सल ओ0पी0 सिंह, नगर नितेश सिंह के अलावा सभी शासकीय अधिवक्तागण व थाना प्रभारी उपस्थित रहे।

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!