0 सुरक्षा के दृष्टिगत अधिकारियों की लगाई गई ड्यूटी
मीरजापुर।
डाला छठ पर्व के दृष्टिगत जिलाधिकारी प्रियका निरंजन ने अपर जिलाधिकारी शिव प्रताप शुक्ला के साथ स्थानीय बरिया घाट पर पहुॅचकर व्यवस्थाओ का निरीक्षण किया। इस दौरान जिलाधिकारी ने नगर पालिका एवं जिला पंचायत के अधिकारियों को निर्देशित करते हुये कहा कि व्रती महिलाए गंगा के विभिान्न घाटों एवं सरोवरों व तालाबों पर जाकर पानी में स्थान करने के उपरान्त अस्ताचनगामी सूर्य को अर्घ दिया जाता है सभी घाटों पर अधिकारियों को मुस्तैदी से ड्यूटी लगाकर सुरक्षा व्यवस्था व अन्रू इंतजाम सुनिश्चित किय जाए। जिलाधिकारी द्वारा अपने आदेश के तहत विभिन्न अधिकारियों/मजिस्ट्रेट्रो की भी तैनाती दिनांक 19 एवं 20 नवम्बर 2023 से की गयी है। ड्यटी में दिनांक 19 नवम्बर को श्रीमती गरिमा यादव नायाब तहसीलर को कचहरी घाट पर समय दोपहर 12 बजे से रात्रि 08 बजे तक, राजेन्द्र राम सहायक चकेबन्दी अधिकाराी को 20 नवम्बर को पूर्वाह्न 04 बजे से दोपहर 12 बजे तक। इसी प्रकार श्रीमती कल्पना नायाब तहसीलदार सदर को दिनांक 19 नवम्बर को दोपहर 12 बजे से रात्रि 8 बजे तक तथा सुबोध कुमार सिंह सहायक चकबन्दी अधिकारी को दिनांक 20 नवम्बर को पूर्वाह्न 04 बजे से दोपहर 12 बजे तक। दिनांक 19 नवम्बर को दोपहर 12 बजे तथा दिनांक 20 नवम्बर को पूर्वाह्न 04 बजे से दोपहर 12 बजे तक अतुल प्रकाश यादव चकबन्दी अधिकारी को पक्का घाट तथा दिनांक 19 नवम्बर को वियज कुमार चैरसिया चकबन्दी अधिकारी की डृयूटी नार घाट पर 12 बजे से रात्रि 08 बजे तक तथा दिनांक 20 नवम्बर को प्रापतः 04 बजे से दोपहर 12 बजे तक। राहुल कुमार मिश्र नायाब तहसीलदार सदर को दिनांक 19 को दोपहर 12 बजे से रात्रि 08 बजे तक तथा दिनांक 20 नवम्बर को प्रातः 04 बजे से दोपहर 12 बजे तक कच्चा घाटर, पक्काघाट तथा दीवान घाट विन्ध्याचल में ड्यूटी लगाई गयी है। इसी प्रकार शक्ति प्रताप सिंह तहसीलदार चुना को दिनांक 19 नवम्बर को दोपहर 12 बजे से रात्रि 08 बजे तक तथा दिनांक 20 नवम्बर को प्रातः 04 बजे से दोपहर 12 बजे तक बालू घाट, मेडिया घाट चुनार, संजय कुमार सिंह नयाब तहसीलदार सदर को दिनांक 19 नवम्बर को दोपहर 12 बजे से रात्रि 08 बजे तक तथा 20 नवॅम्बर को प्रातः 04 बजे से दोपहर 12 बजे तक नैपुरिया घाट नरायनपुर में लगाया गया है। जिलाधिकारी ने अपने आदेश में कहा कि सभी अधिकारी अपनी ड्यटी स्थल पर समय से पहुॅचकर पूरी निष्ठापूर्ण ढंग से ड्यूटी करना सुनिश्चित करे।