मिर्जापुर।
राजकीय इंटर कॉलेज मिर्जापुर में आयोजित तीन दिवसीय 51वी मंडल स्तरीय बाल विज्ञान माडल प्रतियोगिता शनिवार को सम्पन्न हुई। मंडल स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन 16से 18 नवंबर तक आयोजित की गई। मंडल स्तरीय प्रतियोगिता के समापन सत्र में राज कुमार दीक्षित प्रधानाचार्य राजकीय इंटर कॉलेज मिर्जापुर ने सभी प्रतिभागी बाल वैज्ञानिकों एवम गाइड टीचर को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। मंडल स्तर पर सीनियर वर्ग में स्वास्थ्य उप विषय में तिवारी चिंकी संजय प्रथम, ओनम सिंह द्वितीय। जीवन पर्यावरण विषय में रिया चौरसिया प्रथम, आयुषी दुबे द्वितीय। कृषि उप विषय में प्रज्ञा पांडेय प्रथम, जैनब खान द्वितीय, संचार उप विषय में आंचल कुमारी प्रथम, शमशुदिन द्वितीय, कंप्यूटर सोच में अंकित शुक्ला प्रथम, प्रवीण कुमार द्वितीय, अध्यापक वर्ग में दयानंद मिश्र प्रथम रहे। जूनियर वर्ग में स्थिर माडल में प्रीति चौधरी प्रथम, सत्या द्वितीय, जीवन पर्यावरण वर्ग में उत्तम पटेल प्रथम, अंश यादव द्वितीय। कृषि वर्ग में शुहांजलि तिवारी प्रथम, नंदिनी द्वितीय, संचार उप विषय में श्रेयम विश्वकर्मा प्रथम, क्रियाकारी माडल मे स्वास्थ्य वर्ग में आदर्श कुमार प्रथम, स्नेहा द्वितीय, जीवन पर्यावरण में निखिल कुमार अग्रहरी प्रथम, आकांक्षा प्रजापति द्वितीय, कृषि वर्ग में हरीश सिंह प्रथम, जुबैर अहसन द्वितीय, संचार उप विषय में रतन प्रजापति प्रथम, अंकित पटेल द्वितीय, कम्प्यूटर सोच में गुड़िया साहू प्रथम, हिमांशु सिंह द्वितीय घोषित किए गए। कार्यक्रम का संचालन बृजेश यादव विज्ञान प्रभारी ने किया। इस कार्यक्रम में जिला समन्वयक सुशील कुमार पांडेय ने महत्वपूर्ण सहयोग किया। सुशील कुमार पांडेय ने बताया कि राज्य स्तर पर केवल मंडल से प्रथम स्थान प्राप्त प्रतिभागी ही राज्य स्तर बाल विज्ञान प्रदर्शनी में प्रतिभाग करेगे।राज्य स्तरीय प्रदर्शनी 12, 13, 14 एवम 15 दिसंबर को पारकर इंटर कॉलेज मुरादाबाद में आयोजित होगी।