मीरजापुर। नेताजी मुलायम सिंह यादव जी जन्मदिवस 22 नवम्बर को लेकर कार्यकर्ता जोन व सेक्टर एवं बूथ प्रभारियों से जनसम्पर्क कर उन्हें पूर्वाह्न 11.00 बजे सबरी स्थित साई गार्डेन पहुॅचने के लिए अपील करे। उक्त उद्गार समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष देवी प्रसाद चौधरी ने पार्टी के आये हुए पदाधिकारियों को सम्बोधित करते हुए कही। उन्होने कहा कि पूर्व रक्षामंत्री व पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव गरीबो, दलितो व पिछड़ो के नेता थे। मुलायम सिंह यादव के बताये हुए रास्ते पर चलने के लिए जन्मदिवस का आयोजन किया गया है। इस अवसर पर उनके कृतित्व और व्यक्तित्व पर चर्चा के अलावा विचार गोष्ठी भी होगी। लगे हाथ उन्होने पदाधिकारियों से कहा कि मतदाता संक्षिप्त पुनरीक्षण अभियान चल रहा है। आपसब लोगो का नाम मतदाता सूची में दर्ज कराने का काम करे और कहा कि प्रत्येक बूथ पर वन बूथ टेन यूथ के अलावा दो महिलाओ, अल्पसंख्यक, पिछड़ा और दलित लोगो को भी बूथो पर रखने का काम करें। 2024 का लोकसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी पूरी ताकत से लड़ेगी।
बैठक में प्रदेश सचिव दामोदर मौर्या, आदर्श यादव, स्वामी शरण दूबे, शहनवाज खान, जैनेन्द्र सिह, चन्दन पटेल, बलराम यादव, श्याम मोहन यादव, नागेन्द्र तिवारी, सलीम बादशाह, जमाल अहमद, विशाल यादव, दीपक मौर्या, अरशद अली, गायत्री पटेल, दिनेश सिंह पटेल, विनोद सिंह, सत्यप्रकाश यादव, विजयशंकर प्रजापति, दुर्गा प्रसाद सिंह, अशोक यादव, घनश्याम विश्वकर्मा, राजकुमार यादव, विजय मौर्या, दिलीप गुप्ता, भूपनारायण यादव, कैलाशनाथ यादव, सुरेश यादव, बब्लू शुक्ला, हलीम, आयुष यादव, अहमद नवाज, मंगल, रामजी यादव, श्याम अचल यादव, भरतलाल बिन्द आदि मौजूद रहेे।