खेत-खलियान और किसान

रबी कृषि निवेश / जैविक मेला का केन्द्रीय राज्यमंत्री/ सांसद, मीरजापुर द्वारा दीप प्रज्जवल कर किया गया उद्घाटन

0 भारत की अर्थ व्यवस्था में कृृृृृृषि का महत्वपूर्ण योगदान -अनुप्रिया पटेल

मीरजापुर।

विकास खण्ड सीखड के परिसर में विकास खंड स्तरीय कृषि निवेश एवं जैविक मेला का आयोयजन किया गया। कार्यक्रम में केन्द्रीय वाणिज्य एवं उद्योग राज्य मंत्री भारत सरकार श्रीमती अनुप्रिया पटेन द्वारा कृषि विभाग द्वारा लगाये गये जैविक उत्पाद प्रदर्शनी का अवलोकन भी किया गया। कार्यक्रम में उपस्थित कृषक बन्धुओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि भारत की अर्थ व्यवस्था में कृषि का महत्वपूणर्् भूमिका है। किसान भाई अधिक से अधिक मात्रा में श्रीअन्न के खेती करें और उत्पादन करें, उनके उत्पाद की बिक्री हेतु वर्तमान सरकार प्रयास कर रही है। जिसके सापेक्ष सरकार द्वारा श्रीअन्न का समर्थन मूल्य निर्धारित कर दिया गया है। जिसमें बाजरा 2500 रू0 ज्यार संकर 3180 रू0 तथा ज्वार मालदंडी 3225 रू0 प्रति कु0 निर्धारित किया गया है। साथ ही जनपद में ज्वार व बाजरा के क्रय केन्द्र भी स्थापित कर दये गये है। साथ ही बताया गया कि जनपद मीरजापुर में वर्ष 2023-24 में कुल 193244 हे0 आच्छादन का लक्ष्य प्राप्त है, जिसमें गेहूँ में 143479 हे0, दलहन में 27705 हे0 तथा तिलहन में 10653 हे0 का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। साथ ही बताया कि किसान भाई आज के परिवेश में दलहन व तिलहन के क्षेत्रफल में विस्तार करने के साथ-साथ श्रीअन्न (मिलेट्स) की खेती पर भी अधिक जोर देने की आवश्यकता है। साथ ही केन्द्रीयमंत्री जी द्वारा बताया गया कि दिनांक 21.11.2023 को विकास खण्ड सीखड़ में दिव्यांग व वयोश्री कार्यक्रम अन्तर्गत एक शिविर का आयोजन किया जा रहा है जिसमें दिव्यांग एवं वृद्ध महिला / पुरुषों का पंजीकरण कर उनका परीक्षण कराकर उन्हें कृत्रिम अंग (वाकिंग स्टिक, एल्बो कक्रचेस, ट्राइपॉड्स, क्वैडपोड, श्रवण यंत्र, व्हील चेयर, कृत्रि मडेंचर्स एवं स्पेक्टल्स) निःशुल्क प्रदान किये जायेंगे। श्री सत्येन्द्र कुमार सिंह, ब्लाक प्रमुख सीखड़ ने किसानों को बताया कि कृषि विभाग द्वारा गोष्ठी में लगाये गये जैविक स्टाल का अवलोकन कर अपने जीवन में जैविक खाद्य अपनाने का अमल करें तभी शरीर को स्वस्थ रखा जा सकता है।

उप कृषि निदेशक, मीरजापुर विकेश कुमार द्वारा विभाग से सम्बन्धित योजनाओं की जानकारी दी गयी। साथ ही बताया गया कि जनपद में विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम आयोजन जा रहा है, जो दिनांक 21 नवम्बर 2023 से शुरू होकर 26 जनवरी 2024 तक चलायी जा रही है, जिसके माध्यम से जनपद के ग्राम पंचायतों में घूम-घूम कर जनपद के समस्त विभागों द्वारा चलायी जा रही योजनाओं के बारे में जानकारी दी
जायेगी। कृषि विज्ञान केन्द्र, बरकछा के वैज्ञानिक डा0 एस0एन0 सिंह द्वारा उपस्थित कृषकों को बताया गया कि अंधाधुंध उर्वरकों ध् रसायनों के प्रयोग से किस प्रकार से मिट्टी की उर्वरा शक्ति कम होती जा रही है, बल्कि इससे मानव के शरीर पर गम्भीर दुष्परिणाम देखने को मिल रहे है, जिससे मनुष्य विभिन्न प्रकार की गम्भीर बीमारियों से ग्रसित होता चला जा रहा है। मानव ही नहीं मिट्टी में जीवांष कार्बन की मात्रा बहुत ही कम होती जा रही है, जिसके परिणामस्वरूप उपज में निरन्तर गिरावट देखने को मिल रही है। बताया गया कि किसान भाई अपने खेतों के जिप्सम का प्रयोग करें, तिलहन में दो बोरी प्रति बीघा व दलहन व खाद्यान्न में एक बोरी प्रति बीघा की दर से जिप्सम का प्रयोग करें, जिससे रोग / व्याधि नहीं लगते व तिलहन में तेल का प्रतिशत बढ़ जाता है जिससे गुणवत्तायुक्त उत्पाद प्राप्त कर अपनी आय में वृद्धि कर सकते है। डा० सुधीर कुमार श्रीवास्तव, जनपद सलाहकार रा0खा0सु0मि0 द्वारा उपस्थित कृषकों को श्रीअन्न (मिलेट्स) जैसे- ज्वार, बाजरा, कोदो, सांवा, रागी के महत्व व उपयोग पर विस्तृत रूप से प्रकाश डाला गया तथा इन श्रीअन्न से किस प्रकार उत्पाद ध् व्यंजन बनाकर अच्छी आमदनी प्राप्त कर सकते है, साथ ही नैनो यूरिया के महत्व एवं प्रयोग पर चर्चा की गयी। श्री के0के0 सिंह, एस0एम0एस0 द्वारा उपस्थित कृषकों को प्राकृतिक खेती पर चर्चा करते हुए बताया गया कि किसान जीवामृत, बीजामृत, घनामृत का प्रयोग करके शुद्ध खाद्यान्न प्राप्त कर सकता है तथा उन्होंने जीवामृत, बीजामृत व घनामृत बनाने की विधि विस्तार पूर्वक बतायी।
कार्यक्रम में विकास खण्ड कोन के उपस्थित किसानों को सरसो का मिनीकिट बीज निःशुल्क उपलब्ध कराया गया जिसमें क्रमशः पुष्पा देवी मगरहा, साधना कुमारी बगहा, निर्मला देवी ईश्वरपट्टी, जीरावती देवी ईश्वरपट्टी, परशुराम सिंह पचराव, इन्द्रपाल सिंह रामगढ़, अनन्तपाल सिंह रामगढ़, कमल किशोर लालपुर जीत प्रसाद, नरेन्द्र सिंह छितकपुर के साथ लगभग 210 किसानों को सरसों मिनीकिट बीज निःशुल्क वितरित किया गया।
कार्यक्रम का संचालन पंकज द्वारा किया गया। इस अवसर जिला अध्यक्ष इंजीनियर राम लौटन बिंद, दर्जा प्राप्त राज्य मंत्री रेखा वर्मा, दर्जा प्राप्त राज्य मंत्री राम लखन पटेल, पहाड़ी ब्लॉक प्रमुख इंद्र बहादुर पांडे, प्रदेश सचिव रामवृक्ष बिंद, प्रदेश उपाध्यक्ष आईटी मंच दुर्गेश पटेल,भाजपा जिला महामंत्री हरिशंकर सिंह पटेल, जिला अध्यक्ष युवा मंच उदय पटेल, जिला उपाध्यक्ष राधेश्याम पटेल, जोन अध्यक्ष डॉ शिवपूजन पटेल, विनोद बिंद, जयशंकर सिंह, नीरज कुमार, रोहित मोदनवाल, कृष्ण कुमार अग्रहरी, राजेंद्र बिंद, सूर्यालाल पाल, प्रांजल पांडे, दीपक वर्मा, संजय मौर्य, जयप्रकाश मौर्य, आशीष दुबे, राकेश दुबे, सुरेश पाल आदि पदाधिकारी उपस्थित रहें।

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!