News

19 नवम्बर से 25 नवम्बर, 2023 तक मनाया जाऐगा कौमी एकता सप्ताह; कलेक्ट्रेट में दिलायी गई राष्ट्रीय एकता एवं अखण्डता की शपथ

मीरजापुर।

शासन के निर्देश के अनुपालन एवं जिलाधिकारी के निर्देशन में दिनांक 19 नवम्बर से लेकर 25 नवम्बर 2023 तक ’’ कौमी एकता सप्ताह’’ मनया जाएगा इस दौरान जनपद में विभिन्न विभागों के द्वारा विविध कार्यक्रम आयोजित किये जाएगे। आज प्रातः काल लगभग 11 बजे कलेक्ट्रेट सभागार में उप
जिलामजिस्ट्रेट के द्वारा कलेक्ट्रेट के सभी अधिकारियों व कर्मचारियों को राष्ट्रीय एकता व अखण्डता का शपथ दिलाया गया। इस देश की आजादी व अखण्डता को बनाये रखने और उसे मजबूत ककरने के लिये समर्पित होकर कार्य करने के प्रति शपथ ली गयी। विस्तृत कार्यक्रम की जानकारी देते हुये बताया गया कि-
दिनांक 19 नवम्बर, 2023 को प्रातः 11 बजे राष्ट्रीय अखण्डता दिवसः-

धर्म निरपेक्षता, साम्प्रदायिकता विरोधी और अहिंसा सम्बन्धी विषयों को महत्व देते हुये बैठक विचार गोष्ठियो और सेमिनार आयोजक जिला सूचना अधिकारी, कार्यस्थल जिला सूचना कार्यालय मीरजापुर। इसी प्रकार का कार्यक्रम समस्त कार्यालयाध्यक्ष एवं उप जिलाधिकारीगण अपने-अपने क्षेत्रों में सम्पन्न करायेगे जो भी कार्यक्रम आयोजित किये जाये उनकी कार्यवृत्ति फोटो ग्रुप के साथ मुख्यालय को उपलब्ध करायेगे।
दिनांक 20 नवम्बर, 2023 को प्रातः 11 बजे अल्पसंख्यक कल्याण दिवसः-

मा० प्रधानमंत्री के 15 सूत्रीय अल्पसंख्यकों के कार्यक्रम की बातों पर जोर दिया जाए। यह कार्यक्रम मदरसा अरबिया इलियटघाट, मीरजापुर में सम्पन्न होगा। दंगा सम्भावित शहरों में भाईचारा बढ़ाने के लिये विशेष जुलूस निकाले जाएं। आयोजक जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी, मीरजापुर एवं प्रधानाचार्य, अरबिया स्कूल, इलियटघाट, मीरजापुर। जुलूस कलेक्ट्रेट मीरजापुर से चलकर अस्पताल से होते हुये गौड़ जी का चैराहा होते हुये घण्टाघर पहुचकर पुनः खजान्ची चैराहा होते हुये कलेक्ट्रेट वापस आयेगी। इसी प्रकार का कार्यक्रम समस्त कार्यालयाध्यक्ष एवं उप जिलाधिकारीगण अपने-अपने क्षेत्रों में सम्पन्न करायेगे। जो भी कार्यक्रम आयोजित किये जाये उनकी कार्यवृत्ति फोटो ग्रुप के साथ मुख्यालय को उपलब्ध करायेगे।
दिनांक 21 नवम्बर, 2023 को प्रातः 11 बजे भाषाई सद्भावना दिवसः-

विशेष साहित्यिक समारोहों और कवि सम्मेलनों का आयोजन, ताकि भारत में प्रत्येक क्षेत्र के लोग एक दूसरे की भाषाई धरोहर को समझ सके। यह कार्यक्रम बिन्नानी डिग्री कालेज में सम्पन्न किया जायेगा। कार्यक्रम संयोजक जिला सूचना अधिकारी, मीरजापुर एवं प्राचार्य, बिन्नानी कालेज मीरजापुर होंगे। इसी प्रकार का कार्यक्रम समस्त कार्यालयाध्यक्ष एवं उप जिलाधिकारीगण अपने-अपने क्षेत्रों में सम्पन्न करायेगे। जो भी कार्यक्रम आयोजित किये जाये उनकी कार्यवृत्ति फोटो ग्रुप के साथ मुख्यालय को उपलब्ध करायेगे।
दिनांक 22 नवम्बर, 2023 को प्रातः 11 बजे कमजोर वर्ग दिवसः-

विभिन्न सरकारी कार्यक्रमों के तहत अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति तथा कमजोर वर्ग के लोगो की सहायता करने वाली मदों का प्रचार-प्रसार करने के लिये बैठक राजस्थान इण्टर कालेज मीरजापुर में सम्पन्न होगा। कार्यक्रम के संयोजक, जिला समाज कल्याण अधिकारी एवं प्रधानाचार्य, राजस्थान इण्टर कालेज, मीरजापुर होगे। रैलियाँ भी आयोजित की जाए और अतिरिक्त जमीन भूमिहीन मजदूरों को आवंटित करने पर जोर दिये जाए। इसी प्रकार का कार्यक्रम समस्त कार्यालयाध्यक्ष एवं उप जिलाधिकारीगण अपने-अपने क्षेत्रों में सम्पन्न करायेगे जो भी कार्यक्रम आयोजित किये जायें उनकी कार्यवृत्ति फोटो ग्रुप के साथ मुख्यालय को उपलब्ध करायेगे।

दिनांक 23 नवम्बर, 2023 को प्रातः 11 बजे सांस्कृतिक एकता दिवसः-

ष्विविधता में एकताश् की भारतीय परम्परा को प्रस्तुत करने और सांस्कृतिक संरक्षण तथा अखण्डता को बढ़ावा देने के लिये सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन राजकीय इण्टर कालेज, मीरजापुर में सम्पन्न होगा। संयोजक जिला विद्यालय निरीक्षक एवं प्रधानाचार्य, राजकीय इण्टर कालेज, मीरजापुर होगे जो प्रधानाचार्यो से समन्वय स्थापित कर कार्यक्रम को सम्पादित करायेगे। इसी प्रकार का कार्यक्रम समस्त कार्यालयाध्यक्ष एवं उप जिलाधिकारीगण अपने-अपने क्षेत्रों में सम्पन्न करायेगे। जो भी कार्यक्रम आयोजित किये जाये उनकी कार्यवृत्ति फोटो ग्रुप के साथ मुख्यालय को उपलब्ध करायेगे।

दिनांक 24 नवम्बर, 2023 को प्रातः 11 बजे महिला दिवसः-

भारतीय समाज में महिलाओं के महत्व और राष्ट्र निर्माण में उनकी भूमिका को उजागर. किया जाने वाला कार्यक्रम केएम पीजी कालेज, मीरजापुर में होगा ।

संयोजक जिला कार्यक्रम अधिकारी एवं प्राचार्य, केएम कालेज, मीरजापुर होगे। इसी प्रकार का कार्यक्रम समस्त कार्यालयाध्यक्ष एवं उप जिलाधिकारीगण अपने-अपने क्षेत्रों में सम्पन्न करायेगे। जो भी कार्यक्रम आयोजित किये जाये उनकी कार्यवृत्ति फोटो ग्रुप के साथ मुख्यालय को उपलब्ध करायेगे।

दिनांक 25 नवम्बर 2023 को प्रातः 11 बजे संरक्षण दिवसः-

पर्यावरण को सुरक्षित रखने के प्रति जागरूकता बढ़ाने की आवश्यकता पर बल देने के लिये बैठके एवं समारोहों का आयोजन के0बी0पी0जी0 कालेज, मीरजापुर में किया जायेगा।

संयोजक प्रभागीय वनाधिकारी एवं प्राचार्य, केबीपीजी कालेज, मीरजापुर होगे। इसी प्रकार का कार्यक्रम समस्त कार्यालयाध्यक्ष एवं उप जिलाधिकारीगण अपने-अपने क्षेत्रों में सम्पन्न करायेगे।

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!