0 जिलाधिकारी द्वारा भूमि एवं राजस्व विवाद के निस्तारण के गठित की 12 टीम
0 मौके पर जाकर निस्तारण कर शाम तक उप जिलाधिकारी को आख्या उपलब्ध कराने का दिया निर्देश
मीरजापुर।
शासन के निर्देशानुसार जनपद के सभी तहसीलों में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। इस अवसर पर तहसील सदर में आयुक्त, विन्ध्याचल मण्डल डा0 मुथुकुमार स्वामी बी स्वयं उपस्थित होकर आये हुये फरियादियों के समस्याओं को सुना तथा त्वरित निस्तारण के निर्देश सम्बंधित अधिकारियों को दिया। आयुक्त द्वारा इस दौरान गत समाधान दिवस में प्राप्त प्रार्थना पत्रों के निस्तारण आख्या को भी देखा गया। उन्होंने कहा कि निस्तारण प्रत्येक दशा में गुएवत्तापूर्ण हो, तथा निस्तारण के पश्चात सफबंधित फरियादी को निस्तारण स्थिति से अवगत भी कराया जाए।
तहसील चुनार में जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन व मुख्य विकास अधिकारी श्रीलक्ष्मी वीएस के द्वारा उपस्थित होकर एक-एक फरियादियों की समस्याओं को सुनकर अधिकारियों को निस्तारण के निर्देश दिया गया। राजस्व एवं भूमि विवाद से सम्बंधित प्रकरणों में जिलाधिकारी ने राजस्व व पुलिस के साथ 12 टीमें गठित कर निर्देििशत किया कि आज ही सभी टीमें दिये गये प्रार्थना को को लेकर मौके पर जा कर दोनों पक्षों को सुनकर आख्या रिपोर्ट शाम तक उप जिलाधिकारी को उपलब्ध करायेगें। उन्होंनंे कहा कि निस्तारण रिपोर्ट के पूर्ण यह सुनिश्चित कर लें कि निस्तारण सतुष्टिपूर्ण हो। जिलाधिकारी ने कहा कि निस्तारण के बाद उपस्थित पक्षों के द्वारा हस्ताक्षर भी कराया जाए। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने विगत तहसील दिवस में प्राप्त प्रार्थना पत्रों के निस्तारण आख्या के गुणवत्ता को देखा गया। उन्होंने कहा कि जिस अधिकारी को प्रार्थना दिया गया है वे निर्धारित समयसीमा के अन्दर समस्या का निस्तारण करते हुये आख्या उपलब्ध करा दें। जिलाधिकारी ने यह भी कहा कि सभी प्रार्थना पत्रों के निस्तारण आख्या सम्बंधित पोर्टल पर भी फीड किया जाए।
तहसील चुनार में कुल 148 प्राप्त प्रार्थना पत्रों में 10 का निस्तारण मौके पर करते हुये शेष को सम्बंध्ािित विभाग के अधिकारियों को समयान्तर्गत निस्तारण हेतु प्रेषित किया गया। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी श्रीलक्ष्मी वीएस, मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 सी0एल0 वर्मा, उप जिलाधिकारी चुनार चन्द्रभानु सिंह, के अलावा सभी जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।