मिर्जापुर।
थाना विन्ध्याचल, जनपद मीरजापुर पर दिनांकः 17.11.2023 को वादी रोहित बिन्द पुत्र कल्लू बिन्द निवासी अमरावती थाना विन्ध्याचल जनपद मीरजापुर द्वारा नामजद अभियुक्तों के विरूद्ध वादी की माता को जान से मारने की नियत से फायर करने के सम्बन्ध में लिखित तहरीर दी गई। जिसके आधार पर थाना विन्ध्याचल पर मु0अ0सं0-201/2023 धारा 147,148,149,323,307,506,427 भादवि व 7 दण्डविधि अधिनियम पंजीकृत कर विवेचना प्रारम्भ की गई।
पुलिस अधीक्षक मीरजापुर “अभिनन्दन” द्वारा उक्त घटना को गंभीरता से लेते हुए घटना से सम्बन्धित अभियुक्तों की यथाशीघ्र गिरफ्तारी करने हेतु प्रभारी निरीक्षक थाना विन्ध्याचल को निर्देश दिए गए। उक्त निर्देश के अनुक्रम में आज दिनांकः 18.11.2023 को प्रभारी निरीक्षक थाना विन्ध्याचल अरविन्द कुमार मिश्रा मय पुलिस टीम द्वारा प्राप्त मुखबिर सूचना के आधार पर थाना विन्ध्याचल क्षेत्र से मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित 04 नफर अभियुक्तगण 1. मन्तोष बिन्द पुत्र फुलचन्द बिन्द, 2. संगम बिन्द पुत्र श्रीनाथ बिन्द, 3. प्रशान्त बिन्द पुत्र अमरनाथ बिन्द निवासीगण छोटकी महुवरिया थाना विन्ध्याचल जनपद मीरजापुर, 4. दीपक वर्मा पुत्र रेशमलाल वर्मा निवासी बंगाली चौराहा थाना विन्ध्याचल जनपद मीरजापुर को गिरफ्तार किया गया तथा 01 नफर बाल अपचारी को न्यायिक अभिरक्षा में लेते हुए नियमानुसार विधिक कार्यवाही करते हुए मा0न्यायालय/जेल/किशोर न्यायबोर्ड भेजा गया।
थाना मड़िहान पुलिस द्वारा दहेज हत्या के अभियोग से सम्बन्धित अभियुक्ता गिरफ्तार
थाना मड़िहान, जनपद मीरजापुर पर दिनांकः 04.10.2023 को वादी शंकर पुत्र मुन्नीलाल निवासी चौरा अघवार थाना पड़री जनपद मीरजापुर द्वारा नामजद अभियुक्तों के विरूद्ध वादी की पुत्री को उसके ससुराल वालों द्वारा दहेज की मांग को लेकर हत्या करने के सम्बन्ध में लिखित तहरीर दी गई। जिसके आधार पर थाना मड़िहान पर मु0अ0सं0-139/2023 धारा 498ए, 304बी भादवि व ¾ डी.पी. अधिनियम पंजीकृत कर विवेचना प्रारम्भ की गई ।
पुलिस अधीक्षक मीरजापुर “अभिनन्दन” द्वारा उक्त घटना को गंभीरता से लेते हुए घटना से सम्बन्धित अभियुक्तों की यथाशीघ्र गिरफ्तारी करने हेतु प्रभारी निरीक्षक थाना मड़िहान को निर्देश दिए गए । उक्त निर्देश के अनुक्रम में आज दिनांकः 18.11.2023 को उप निरीक्षक उमेश कुमार मय पुलिस टीम द्वारा प्राप्त मुखबिर सूचना के आधार पर थाना मड़िहान क्षेत्र से मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित अभियुक्ता जीरा देवी पत्नी रामधनी निवासी पहिती थाना मड़िहान जनपद मीरजापुर को गिरफ्तार करते हुए मा0न्यायालय/जेल भेजा गया।
थाना राजगढ़ पुलिस द्वारा 02 नफर वारण्टी गिरफ्तार
पुलिस अधीक्षक मीरजापुर ‘अभिनन्दन’ के निर्देशन में जनपद में अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना राजगढ़ पुलिस द्वारा 02 नफर वारण्टी को गिरफ्तार किया गया । आज दिनांकः18.11.2023 को उप-निरीक्षक कमलेश कुमार यादव मय पुलिस टीम द्वारा 02 नफर वारण्टी 1. बृजेश उर्फ गुड्डू पुत्र स्व0 महेश निवासी कंजड बस्ती थाना राजगढ़ जनपद मीरजापुर व 2. शोभा पुत्र पुरषोत्तम निवासी कुड़ी थाना राजगढ़ जनपद मीरजापुर को उनके घर से गिरफ्तार कर न्यायालय में प्रस्तुत किया गया।
जनपद में कानून/शान्ति-व्यवस्था बनाये रखने के क्रम में 13 व्यक्तियों का दं0प्र0सं0 151/107/116 में चालान किया गया, जिनका थानावार संख्यात्मक विवरण निम्नांकित है
थाना विन्ध्याचल-01
थाना को0देहात-03
थाना चिल्ह-01
थाना जमालपुर-02
थाना अदलहाट-02
थाना राजगढ़-01
थाना हलिया-01
थाना ड्रमण्डगंज-01
थाना जिगना-01