राजगढ मे संदिग्ध परिस्थितियों में इलाज के दौरान मौत
राजगढ़, मिर्जापुर।
राजगढ़ थाना क्षेत्र के बघौडा गांव के किशोरी की शनिवार की शाम लगभग साढ़े छः बजे संदिग्ध परिस्थितियों में इलाज के दौरान सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र राजगढ़ में मौत हो गयी।किशोरी की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया।परिजन पुलिस को सूचना दिए बगैर ही शव को लेकर घर चले गए।
थाना क्षेत्र के बघौडा गांव निवासी रामकृष्ण की पुत्री सावित्री 16 वर्ष शनिवार को विद्यालय से घर लौटी।घर मे बैठी थी कि अचानक बेहोश हो गयी।परिजनों ने आनन फानन में उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र राजगढ़ में भर्ती कराया।जहा इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी।किशोरी की मौत से परिजन रो रो कर बेहाल हो गए।पुलिस को सूचना दिए बगैर ही शव को लेकर घर चले गए। इस संबंध में आकस्मिक ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर सर्वेश कुमार पांडेय ने बताया कि बघौड़ा गांव की एक किशोरी अचेत अवस्था में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र राजगढ़ में भर्ती कराई गई। जिसकी इलाज के दौरान मौत हो गई।
विषाक्त पदार्थ खाने से युवक की बिगड़ी हालत हुई मौत
हलिया (मिर्जापुर):स्थानीय थाना क्षेत्र के बरडीहा कलां निवासी 18 वर्षीय राजू कोल पुत्र ददोली उर्फ अमृतलाल कोल ने शनिवार तीन बजे के करीब संदिग्ध परिस्थितियों में विषाक्त पदार्थ का सेवन कर लिया युवक की हालत बिगड़ते देख आनन-फानन में उपचार के लिए परिजन अचेतावस्था में प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र हलिया ले गए जहां चिकित्साधिकारी कामेश्वर तिवारी ने प्राथमिक उपचार के बाद युवक की हालत गंभीर देखते हुए मंडलीय चिकित्सालय के लिए रेफर कर दिया जहां मंडलीय चिकित्सालय पहुंचने से पहले ही रास्ते में युवक ने दम तोड़ दिया। युवक की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया। मृत युवक तीन भाइयों में छोटा था पिता मेहनत मजदूरी कर परिवार का जीविकोपार्जन करता है। इस संबंध में चिकित्सक कामेश्वर तिवारी का कहना है कि मुख से झाग निकल रहा था अचेतावस्था में युवक आया था कोई विशाक्त पदार्थ खा लिया था।