News

चौपाल में सांसद विधायक संग अधिकारियों ने सुनी ग्रामीणों की समस्या

हलिया (मिर्जापुर)।

हलिया विकास खंड के ग्राम पंचायत उमरिया के पिपरा गांव स्थित उच्च प्राथमिक विद्यालय परिसर में रविवार को ग्राम चौपाल का आयोजन किया गया। ग्राम प्रधान निशा देवी ने चौपाल में आए मुख्य अतिथि सोनभद्र के सांसद पकौड़ी लाल कोल, छानबे विधायक रिंकी कोल व सीडीओ श्रीलक्ष्मी वीएस को बुके देकर स्वागत किया। सांसद पकौड़ी लाल कोल ने पिपरा गांव निवासी तीन शिशुओं में शिवम सुनीत सूर्य प्रकाश का अन्नप्राशन व तीन महिलाओं की गोदभराई कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। ग्राम चौपाल में सीएमओ, पीडी, सीवीओ आदि अधिकारियों ने अपने विभागों की योजनाओं की जानकारी ग्रामीणों को स्टाल लगाकर दी। ग्रामीण भजन ने सफाई कर्मी के गांव में नहीं आने की शिकायत सीडीओ से की, जिसपर सीडीओ ने एडीओ पंचायत को सफाईकर्मी के विरुद्ध कार्रवाई के लिए निर्देश दिया। ग्रामीणों ने एक स्वर में छुट्टा पशुओं की समस्या से निजात दिलाने की मांग की जिसपर सीडीओ ने गुर्गी ग्राम पंचायत में बन रहे पशु आश्रय स्थल पर खेतों में घूम रहे पशुओं का एक सप्ताह के भीतर इंतजाम किए जाने के लिए निर्देशित किया। गौरवा गांव से आई रोशनजहां ने गांव निवासी व्यक्ति पर जमीन पर कब्जा करने का आरोप लगाते हुए प्रार्थना पत्र दिया सीडीओ ने सीओ लालगंज मंजरी राव को मामले की जांच करने का निर्देश दिया। उमरिया निवासी गुलाबकली प्रेमलाल आदि ग्रामीणों ने पेयजल संकट की समस्या से अवगत कराया जिसपर सीडीओ ने जलनिगम के सहायक अभियंता सुनील सिंह को फटकार लगाते हुए कहा कि हर घर नल योजना का काम तेजी से कराने का निर्देश दिया। सोनभद्र के सांसद पकौड़ी लाल कोल ने ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि सरकार सभी के सुख शांति और समृद्धि के लिए कृत संकल्प है। मौजूद अधिकारियों से कहा कि सरकार की सुविधा जन जन तक पहुंचाएं। कहा कि समूह की महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए सरकार तमाम प्रयास कर रही है, जिससे वह आर्थिक रूप से सशक्त बन सके। सांसद ने ग्रामीणों को शिक्षा, स्वास्थ्य, बिजली, सड़क, पेयजल तथा अन्य योजनाओं का लाभ दिलाने के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया। छानबे विधायक रिंकी कोल ने कहा कि चौपाल के माध्यम से मिली शिकायतों तथा आवास शौचालय पेंशन राशनकार्ड आदि से वंचित लाभार्थियों को योजना का लाभ दिया जाएगा। सांसद पकौड़ी लाल कोल व विधायक रिंकी कोल ने प्रधानमंत्री आवास के दस लाभार्थियों को प्रतिकात्मक चाभी देकर आवास प्रमाण पत्र दिया। वृद्धा पेंशन के सात व शौचालय के दस लाभार्थियों को स्वीकृत प्रमाणपत्र दिया। पांच आयुष्मान लाभार्थियों को प्रतीकात्मक आयुष्मान कार्ड दिया। इस दौरान राज्यसभा सांसद प्रतिनिधि धनंजय पांडेय, एडीएम वित्त राजस्व शिव प्रताप शुक्ला, सीएमओ सीएल वर्मा, पीडी अजय प्रताप सिंह, एसडीएम लालगंज भरत लाल सरोज सीओ मंजरी राव, बीडीओ राजीव कुमार शर्मा, एडीओ पंचायत रुपेश श्रीवास्तव आदि मौजूद रहे।

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!