News

धान खरीद केंद्र हलिया प्रथम व तृतीय पर खरीद का डिप्टी आरएमओ ने फीता काटकर किया शुभारंभ

हलिया (मिर्जापुर)।

क्षेत्र के विपणन केंद्र मवई कला पर बनाए गए खाद्य विभाग के धान क्रय केंद्र हलिया प्रथम व तृतीय पर धान खरीद का शुभारंभ मंगलवार को जिला खाद्य अधिकारी धनंजय सिंह ने फीता काटकर किया। धान बेचने के लिए केंद्र पर आये किसानों को डिप्टी आरएमओ ने माला पहनाकर स्वागत किया।खाद्य विभाग के हलिया प्रथम धान खरीद केंद्र पर गढ़वा निवासी महिला किसान रमा सिंह से 24.80 कुंतल धान का तौल कराया गया, जबकि धान खरीद केंद्र हलिया तृतीय पर कोटा शिव प्रताप सिंह गांव निवासी किसान विजय सिंह की 18.40 कुंतल धान का खरीद किया गया। इस संबंध में केंद्र प्रभारी नारायण जी दूबे ने बताया कि हलिया प्रथम व तृतीय धान खरीद केंद्र पर धान खरीद का शुभारंभ डिप्टी आरएमओ ने फीता काटकर किया है दो किसानों की धान की तौल कराई गई है। शासन द्वारा निर्धारित धान के मुल्य 2183 रुपए प्रति कुंतल किया जा रहा है जिसका भुगतान किसान के खाते में पीएफएमएस के माध्यम से किया जायेगा।

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!