डीआईजी ने कैंप कार्यालय पर पुलिस ध्वज को सलामी देकर मनाया पुलिस झण्डा दिवस
फोटोसहित (5)
मिर्जापुर।
गुरुवार, 23 नवंबर 2023 को पुलिस उपमहानिरीक्षक विन्ध्याचल परिक्षेत्र द्वारा कैंप कार्यालय पर पुलिस ध्वज को सलामी दी गयी। पुलिस उपमहानिरीक्षक विन्ध्याचल परिक्षेत्र मीरजापुर द्वारा पुलिसकर्मियों को संबोधित करते हुए कहा गया कि ध्वज हमारे चरित्र को दर्शाता है और हमारे गौरवशाली इतिहास का भी प्रतीक है, जिससे हमने देश सेवा एवं लोक सेवा में अपने कौशल, शौर्य व कर्तव्य परायणता से अप्रतीम योगदान दिया है। यह ध्वज हमारे लिए प्रेरणादाई है तथा इस ध्वज के फहराने मात्र से हम सभी में एक नई ऊर्जा का संचार होता है। हम सबके लिए गर्व की बात है की उ0प्र0 पुलिस पूरे भारतवर्ष का प्रथम राज्य पुलिस बल है जिसे पुलिस ध्वज प्रदान किया गया है। दिनांक 23 नवम्बर 1952 को भारत के प्रथम प्रधानमंत्री पं0जवाहर लाल नेहरू जी द्वारा उत्तर प्रदेश पुलिस को पुलिस कलर व ध्वज प्रदान किया गया था। ध्वज का आकार 4 फिट लम्बा एवं 3 फिट चौडा, ध्वज में दो रंग है जिसमें ऊपर लाल रंग एवं नीचे नीला रंग है, इसी दिन पीएसी बल को भी ध्वज प्रदान किया गया था। उत्तर प्रदेश पुलिस के इतिहास में 23 नवम्बर का दिन विशेष महत्व रखता है। इसलिए उक्त तिथि को “पुलिस झण्डा दिवस” के रूप में प्रत्येक वर्ष मनाया जाता है। इस दौरान पुलिस उपमहानिरीक्षक विन्ध्याचल परिक्षेत्र मीरजापुर द्वारा पुलिस महानिदेशक उत्तर प्रदेश द्वारा पुलिस विभाग के समस्त अधिकारियों व कर्मचारियों हेतु भेजे गये शुभकामना संदेश को पढ़ कर सुनाया गया।
इनसेट मे …
पीएसी वाहिनी मे किया गया ध्वजारोहण
फोटोसहित (11)
पुलिस झंडा दिवस के अवसर पर वाहिनी मुख्यालय 39वीं वाहिनी पीएसी मिर्ज़ापुर में वाहिनी शस्त्रागार पर सेनानायक विकास कुमार वैद्य द्वारा ध्वजारोहण किया गया। उपस्थित समस्त अधिकारी एवं जवानों को पुलिस महानिदेशक के संदेश को पढ़कर सुनाया एवं कर्तव्यों का निर्वहन करते हुए पुलिस ध्वज की गरिमा बनाये रखने हेतु प्रेरित किया गया। यह जानकारी विनय कुमार 39वी वाहिनी पीएसी मिर्ज़ापुर ने दी है।