विविधता में एकता थीम पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का किया आयोजन
फोटोसहित (10)
मिर्जापुर।
गुरूवार, 23 नवंबर को राजकीय इण्टर कॉलेज मीरजापुर में “कौमी एकता सप्ताह” कार्यक्रम के अंतर्गत भारतीय परंपरा को प्रस्तुत करने एवं सांस्कृतिक संरक्षण व अखंडता को बढ़ावा देने के उद्देश्य से विविधता में एकता थीम पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन संपन्न हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ प्रधानाचार्य राजकुमार दीक्षित द्वारा दीप प्रज्वलित व मां सरस्वती के प्रतिमा पर माल्यार्पण करके किया गया कौमी एकता सप्ताह के कार्यक्रम में विभिन्न विद्यालयों के प्रतिभागी छात्र-छात्राओं ने गीत, क्रियाशील गीत, नृत्य,नाटक व भाषण आदि के माध्यम से समाज में कौमी एकता के संदेश को प्रसारित किया। कार्यक्रम में स्वर्गीय काशीराम राजकीय बालिका इंटर कॉलेज की उप प्रधानाचार्या अनीता यादव, जय सिंह उप प्रधानाचार्य राजकीय इंटर कॉलेज, संजय सिंह, नीरजाकांत पांडे, रविंद्र कुमार सिंह, रमेश चंद, बृजेश कुमार यादव, रमाशंकर, कमलेश कुमार कश्यप, अतुल दुबे व प्रिया कटियार एवं कौमी एकता सप्ताह कार्यक्रम के सदस्य कृष्ण गोपाल वर्मा पत्रकार उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन अर्चना शाह द्वारा किया गया।