एपेक्स ट्रस्ट हॉस्पिटल में 3 वर्ष से लगातार हो रही है निःशुल्क मोतियाबिंद सर्जरी
0 शंकर नेत्रालय के संस्थापक डॉ बद्रीनाथ की प्रेरणा का असर
फोटोसहित (13)
मिर्जापुर।
एपेक्स ट्रस्ट हॉस्पिटल एवं डायग्नोस्टिक चुनार द्वारा आंध्रता एवं दृष्टि हानि कार्यक्रम के अंतर्गत गत 2 माह में ग्रामीण क्षेत्रों मे निःशुल्क नेत्र परीक्षण शिविर आयोजित कर सप्ताह के प्रत्येक बुधवार को अनवरत हो रहे निःशुल्क मोतियाबिन्द ऑपरेशन में अब तक 250 मरीजों का मोतियाबिंद ऑपरेशन किया गया। एपेक्स ट्रस्ट हॉस्पिटल के विशेषज्ञ नेत्र सर्जन की टीम द्वारा मोतियाबिंद का ओपेरेशन कर मरीजों को उचित परामर्श देते हुए चश्मा एवं दवा वितरित की। एपेक्स ट्रस्ट हॉस्पिटल के प्रबन्धक नवीन सिंह एवं आई टेकनीशियन और नर्सिंग स्टाफ के कुशल संचालन मे राष्ट्रीय आंध्रता एवं दृष्टि हानि कार्यक्रम के अंतर्गत सप्ताह के प्रत्येक बुधवार को की जाने वाली निःशुल्क मोतियाबिंद सर्जरी के उपरांत आज 47 मरीज डिस्चार्ज हुए। एपेक्स के चेयरमैन डॉ एसके सिंह ने सर्जरी शिविर की सराहना करते हुए शंकर नेत्रालय के संस्थापक एवं समाज सेवी डॉ बद्रीनाथ के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए कहा कि उनकी ही प्रेरणा से एपेक्स ट्रस्ट हॉस्पिटल ने 3 वर्ष पूर्व क्षेत्रवासियों के लिए निःशुल्क नेत्र परीक्षण द्वारा अपना पंजीकरण करा कर निःशुल्क मोतियाबिंद ऑपरेशन एवं लेंस प्रत्यारोपण शिविर की शुरुआत की थी, जिसके द्वारा अब तक पूर्वाञ्चल के 3 हजार लोग निःशुल्क मोतियाबिंद सर्जरी का लाभ उठा चुके हैं। साथ ही आगामी माहों मे होने वाले ऑपरेशन हेतु 7 हजार का लक्ष्य निर्धारित करने के लिए टीम को प्रेरित किया।