इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ वेजीटेबल रिसर्च संस्थान का भ्रमण करेगे मिर्जापुर के बाल विज्ञानी
मिर्जापुर।
विज्ञान एवम प्रौद्योगिकी परिषद उत्तर प्रदेश द्वारा संचालित जिला अधिकारी की अध्यक्षता में संचालित जिला विज्ञान क्लब मिर्जापुर द्वारा 28 नवंबर 2023 को वैज्ञानिक शोध संस्थान इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ वेजीटेबल रिसर्च संस्थान अदलपुरा जक्खनी सहसपुर वाराणसी का भ्रमण जनपद मिर्जापुर के कक्षा 9 से 12 तक के छात्र एवम छात्राओं को कराया जायेगा। इस भ्रमण कार्यक्रम में 10 विद्यालयों के 10-10 मेरिटोरियस छात्र एवम छात्राएं प्रतिभाग करेगी। इस आशय की सूचना देते हुए जिला विज्ञान क्लब मिर्जापुर के समन्यव्यक सुशील कुमार पांडेय ने बताया कि जिले के राष्ट्रीय दस विद्यालय राजकीय इंटर कॉलेज मिर्जापुर, स्वर्गीय काशी राम राजकीय बालिका इंटर कॉलेज, राज स्थान इंटर कॉलेज, वीएलजे इंटर कॉलेज, सुंदर मुंदर बालिका इंटर कॉलेज, आर्य कन्या इंटर कॉलेज, श्री माता प्रसाद माता भीख इंटर कॉलेज, बसंत विद्यालय इंटर कॉलेज, श्री शिव इंटर कॉलेज, गुरु नानक इंटर कॉलेज मिर्जापुर के ,10-10 छात्र एवम छात्राएं भ्रमण कार्यक्रम में प्रतिभाग करेगी। कार्यक्रम के दौरान विशेषज्ञों द्वारा वैज्ञानिक व्याख्यान आयोजित किए जायेगे।बच्चो के बीच विज्ञान प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता भी आयोजित की जाएगी। प्रतिभागी छात्र एवम छात्राओं को प्रमाण पत्र प्रदान किए जायेगे।