कार्यकर्ताओं के मेहनत से ही आज भारतीय जनता पार्टी की केंद्र एवं प्रदेश में सरकार है: रत्नाकर मिश्र
0 वोटर चेतना महाभियान की नगर विधानसभा की हुई बैठक
फोटोसहित
मिर्जापुर।
गुरुवार, 23 नवम्बर 2023 को भारतीय जनता पार्टी नगर विधानसभा वोटर चेतना महाअभियान (25 नवम्बर से 03 दिसम्बर तक) की बैठक सीटी क्लब सभागार में संपन्न हुई। बैठक के मुख्य वक्ता भाजपा जिलाध्यक्ष बृजभूषण सिंह जी ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि आगामी 2024 लोकसभा चुनाव से पूर्व अंतिम बार चलने वाले द्वितीय वोटर चेतना महाअभियान में भारतीय जनता पार्टी के सभी जनप्रतिनिधि, जिला पदाधिकारी, मंडल पदाधिकारी, मोर्चा पदाधिकारी एवं सभी शक्ति केन्द्र व बूथ के जिम्मेदार पदाधिकारी 25, 26 नवम्बर एवं 02, 03 दिसम्बर को अपने बूथों पर जाकर अधिक से अधिक वोट बढ़वाने का काम करेंगे एवं 27 नवम्बर से 01 दिसम्बर तक किसान मोर्चा द्वारा किसान समिति एवं मंडी समितियों पर कैम्प लगाकर किसानों से सम्पर्क करके, युवा मोर्चा द्वारा डिग्री कॉलेज, कोचिंग इंस्टिट्यूट पर कैम्प लगाकर ऑनलाइन व ऑफलाइन फॉर्म भरवाकर, महिला मोर्चा द्वारा महिला कॉलेज पर कैम्प लगवाकर, अनुसूचित मोर्चा द्वारा कैम्प लगाकर अनुसूचित बाहुल्य गांवों में घर – घर सम्पर्क करके, पिछड़ा मोर्चा द्वारा पिछड़े वर्ग प्रभावी बूथों एवं ग्राम सभाओं में कैम्प लगाकर व घर – घर सम्पर्क करके फार्म – 6 भरकर अधिक से अधिक वोट बढ़वाने का कार्य करेंगे एवं 01 दिसम्बर को अल्पसंख्यक मोर्चा द्वारा मुस्लिम मतदाता बाहुल्य बूथों पर घर – घर संपर्क करके फर्जी मतदाता के नाम पर फार्म – 7 भरकर आपत्ति दर्ज करानी है। बैठक को संबोधित करते हुए मीरजापुर विधायक नगर पं0 रत्नाकर मिश्र ने कहा कि कार्यकर्ताओं के मेहनत से ही आज भारतीय जनता पार्टी की केंद्र एवं प्रदेश में सरकार है। हम सभी कार्यकर्ता घर – घर संपर्क करके 2024 लोकसभा चुनाव में पुनः मोदी जी को प्रधानमंत्री बनाने का कार्य करेंगे। बैठक का संचालन करते हुए जिलामंत्री भाजपा एवं नगर विधानसभा संयोजक गौरव ऊमर ने सभी का आभार व्यक्त करते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया ।
बैठक में मुख्य रूप से जिला महामंत्री रविशंकर पाण्डेय, जिला उपाध्यक्ष निर्मला राय, लोकसभा विस्तारक भानु प्रताप चतुर्वेदी, पूर्व विधायक सुचिस्मिता मौर्या, आशुकांत चुनाहे, जान्हवी तिवारी, मनीष गुप्ता, भावेश शर्मा, इन्द्र बहादुर सिंह, दीपक सिंह, सिद्धार्थ मिश्रा, रामकुमार विश्वकर्मा, नागेश्वर तिवारी, रोहित त्रिपाठी, निलांश दूबे, अमर बहादुर सिंह, बिना सिंह, जानी शर्मा, समीर अहमद खान, शशांक जैन, गोवर्धन यादव, कविता सिंह राजपूत, विरेन्द्र तिवारी, भूपेन्द्र सिंह, आकाश सिंह, अमित चन्देल, सुरेश जायसवाल, दीपा ऊमर, ओम प्रकाश मौर्य, गोपाल अग्रवाल, नीरज गुप्ता, अजय मोदनवाल उपस्थित रहे ।