धर्म संस्कृति

भगवान श्रीराम के आदर्श हम सब के लिए अनुकरणीय : मंत्री आशीष पटेल
मां विंध्यवासिनी धाम में मातृशक्ति की प्रतिनिधि अनुप्रिया पटेल लोकहित में सचेष्ट : आशीष पटेल
0 आशीष-धाम का ‘आशीष’ कहा लोगों ने भरत मिलाप कमेटी की शोभायात्रा का किया स्वागत, बाजे गाजे के साथ निकली शोभायात्रा
मिर्जापुर।

उत्तर प्रदेश के कैबिनेट मंत्री श्री आशीष कुमार पटेल ने कहा कि पूरे जिले पर मां विंध्यवासिनी की कृपा निरन्तर बरस रही है। आध्यात्मिक दृष्टि से इस जिले के लोगों के विचार और स्वभाव अत्यंत स्नेह और सौहार्द्रपूर्ण हैं। श्री पटेल ने कहा कि जिले के बहुआयामी विकास के लिए उनके साथ ही केंद्र सरकार की राज्यमंत्री श्रीमती अनुप्रिया पटेल निरन्तर प्रयासरत रहती हैं।
श्री पटेल तिवराने टोला बाल भरत मिलाप कमेटी के तत्वावधान में प्रबोधिनी एकादशी के अवसर पर गुरुवार को निकलने वाले भरत मिलाप जुलूस की अगुवाई के लिए आए थे। उन्होंने कहा कि मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान राम का आदर्श हम सब के लिए अनुकरणीय है।
इस अवसर पर उन्हें मां विंध्यवासिनी का चित्र देकर सम्मानित किया गया। श्री पटेल के स्वागत के क्रम में वक्ताओं ने कहा कि माँ विन्ध्यवासिनी धाम में बरस रहे आशीष का आदर करने में आशीष पटेल आगे रहते हैं। जनपद की खुशहाली की किसी भी योजना के क्रियान्वयन में भी आगे रहते हैं। स्वागत करने वालों में सलिल पांडेय, दिलीप खत्री, पूनम केसरी, साधना गुप्ता, रेखा गुप्ता, संकल्प पाठक, उमेश द्विवेदी, गोकुल सेठ, शिव प्रसाद सेठ, अवधेश त्रिपाठी, कृष्ण चन्द्र अग्रवाल, ओमकान्त त्रिपाठी, शिशिर मैनी, चुन्ना उपाध्याय, सुमित गर्ग आदि शामिल थे। कमेटी के अध्यक्ष मनमोहन गर्ग ने कार्यक्रम का संचालन किया।
श्री पटेल द्वारा भरत मिलाप जुलूस के प्रति सम्मान प्रकट करने के बाद शोभायात्रा बाजे-गाजे के साथ निकली। जिसमें कलाकारों द्वारा सजाए गए भव्य विमान शामिल थे। अखाड़े के बाल नागाओं का प्रदर्शन अत्यंत आकर्षक था।

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!