हलिया (मिर्जापुर)। हलिया विकास खंड के ग्राम पंचायत भटपुरवा व सहजी में शुक्रवार को पंचायत भवन परिसर में ग्राम चौपाल का आयोजन कर ग्रामीणों की समस्यायों को सुनकर ब्लाक कर्मियों ने समस्यायों को निस्तारण करने का भरोसा दिया तथा ग्राम पंचायत में कराए गए कार्यों का स्थलीय सत्यापन किया। ग्राम पंचायत भटपुरवा में आयोजित ग्राम चौपाल में ग्राम प्रधान शिव गोविंद चौरसिया ने ग्रामीणों की समस्यायों को सुना जिसमें पेंशन, राशनकार्ड के मांग के लिए रजिस्टर में नाम ग्रामीणों ने दर्ज करया, जिस पर अधिकारियों ने ग्रामीणों की मांग को पूरा कराने का आश्वासन दिया और ग्राम पंचायत में कराए गए कार्यों का स्थलीय सत्यापन किया।
इसी प्रकार ग्राम पंचायत सहजी में आयोजित ग्राम चौपाल सचिव दिनेश सिंह के देखरेख में संपन्न हुआ जिसमें आवास, शौचालय, पेंशन, राशनकार्ड आदि के मांग के लिए ग्रामीणों ने अधिकारियों के समक्ष रखा। इसके बाद अधिकारियों ने समस्यायों को सुनते हुए कार्यों का स्थलीय निरीक्षण करते हुए सत्यापन किया।ग्राम चौपाल में ब्लाक से कोई कर्मचारियों के नहीं पंहुचने से फरियादियों के चेहरे पर मायूसी दिखाई दी।
[24/11, 15:52] विमलेश अग्रहरि: विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत गौरवा-बरयां में लगी चौपाल
हलिया (मिर्जापुर)। हलिया विकास खंड के गौरवा, बरयां ग्राम पंचायत के प्राथमिक विद्यालय परिसर में शुक्रवार को विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत ग्राम चौपाल लगाकर ग्रामीणों को शासन द्वारा चलाए जा रहे विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी गई। विभिन्न योजनाओं से ग्राम पंचायतों में छूटे हुए लाभार्थियों का आवेदन लिया गया। इस दौरान विभिन्न विभागों द्वारा स्टाल लगाकर ग्रामीणों की समस्या का समाधान किया गया। वही आवास सहित विभिन्न विभाग के लाभार्थियों को प्रमाण पत्र भी वितरित किया गया। शासन द्वारा चलाए जा रहे जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दिया है, जिससे शासन की योजनाओं का लाभ सभी को मिल सके। इस दौरान अवर अभियंता एमआई विजय कुमार, सचिव अरविंद कुमार, अमर बहादुर सिंह, बीटीएम अनिल सिंह, कमलेश कुमार, विपुल राय आदि मौजूद रहे।