मिर्जापुर।
संस्कार भारती मीरजापुर के तत्वावधान मे रामायण मेला का समापन उत्सव हर्षोल्लास के साथ सरस्वती विद्या मंदिर महंत शिवाला में संपन्न हुआ, जिसमें भाषण प्रतियोगिता, मानस सस्वर वाचन तथा रंगोली प्रतियोगिताएं आयोजित हुई। चित्रकला की प्रदर्शनी भी लगाई गई। कमला मेमोरियल स्कूल धौरूपुर के बच्चों ने बड़ी ही आकर्षक रामलीला प्रस्तुत की, जिसकी सभी ने सराहना की।
शशशषकार्यक्रम का शुभारंभ संस्कार भारती काशी प्रांत के अध्यक्ष डॉ गणेश प्रसाद अवस्थी तथा मुख्य अतिथि प्रसिद्ध साहित्यकार एवं कवि गणेश गंभीर एवं विशिष्ट अतिथि जिला पर्यटन अधिकारी डॉक्टर राजेश भारती ने दीप प्रज्वलित करके किया।
संस्कार भारती के जिलाध्यक्ष कृष्ण मोहन गोस्वामी ने सभी अतिथियों को अंगवस्त्र एवं माल्यार्पण करके स्वागत किया। रामायण मेला के अंतर्गत विभिन्न प्रतियोगिताओं में ओपस इंटरनेशनल स्कूल, गुरु नानक इंटर कॉलेज आवास विकास, टाइनी टाट्स, कमला मेमोरियल स्कूल धौरूपुर, भारतीय शिशु मंदिर, सरस्वती विद्या मंदिर, सेठ द्वारका प्रसाद बजाज, डैफोडिल्स स्कूल, वार्टन पब्लिक स्कूल, बीएलजे इंटर कॉलेज, राजस्थान इंटर कॉलेज, माता प्रसाद माता भीख तथा बसंत विद्यालय के बच्चों ने इसमें प्रतिभाग किया।
कमला मेमोरियल स्कूल के डायरेक्टर आशीष यादव, टाइनी टाॅट्स स्कूल की प्रबंधक एवं प्रधानाचार्या को सम्मानित किया गया। आयोजन में डॉक्टर संदीप श्रीवास्तव, शिवराम शर्मा, अरविंद अवस्थी, रमेश बाबू गुप्ता, सोमेश्वरपति त्रिपाठी, संदीप जैन, पंकज खत्री, अंकुर मालवीय की उपस्थिति प्रमुख रही। कार्यक्रम का संचालन महामंत्री शिवराम शर्मा, डॉक्टर संदीप श्रीवास्तव एवं रमेश बाबू गुप्ता ने किया। अरविंद अवस्थी ने सभी के प्रति आभार व्यक्त किया।