मिर्जापुर। संघ विचार परिवार की बैठक रविवार को नगर के बसही स्थित शैमफोर्ड स्कूल के सभागार में संपन्न हुई। बैठक मे राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रान्त प्रचारक रमेश जी का पाथेय प्राप्त हुआ।
बैठक को संबोधित करते हुए प्रान्त प्रचारक आदरणीय रमेश जी ने कहाकि राम मंदिर तैयार हो रहा है। पाच सौ साल बाद 22 जनवरी 2024 को रामलला तीनो विग्रह के साथ अपने मूल स्थान पर विराजमान होगे। जहा सरसंघचालक डाक्टर मोहन भागवत जी, प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी सहित संत महतो की गरिमामय उपस्थिति रहेगी। इस अवसर पर संघ विचार परिवार देश के देश के समस्त देव स्थलो पर अनुष्ठान एवं लाईव प्रसारण का कार्यक्रम करेगा। इस आयोजन से पूर्व कार्यकर्ता देश के 6 .75 लाख गांवो मे पहुचकर मंत्रो द्वारा पूजित अक्षत, राम मंदिर का चित्र और निमंत्रण पत्र देगे।
कहाकि जब प्रभु राम 14 साल के बनवास से लौटे तो दीपावली हुई। अब भगवान राम पाच सौ साल बाद आ रहे है, तो इस आयोजन को हम सभी को भव्य और दिव्य बनाना है। हिन्दू समाज को अपने घरो मे दीप मालिका बनानी है। कहाकि कार्यकर्ता 1 से 15 जनवरी तक घर घर संपर्क अभियान चलाएगे और 22 जनवरी को मंदिरो पर अनुष्ठान, पूजा पाठ होगे तथा रामलला के विग्रह विराजमान के उत्सव का लाईव प्रसारण भी देखेगे।
इस अवसर पर उक्त अभियान के लिए विहिप जिलाध्यक्ष रामचंद्र शुक्ल को जिला संयोजक, सहसंयोजक प्रवीन्द्र जी एवं नगर समेत सभी खंडो मे संयोजक एवं सहसंयोजक भी नामित किये गये।
काशी प्रान्त के सह संघचालक अंगराज जी, विश्व हिन्दू परिषद के प्रान्त उपाध्यक्ष विद्या भूषण जी, विश्व हिन्दू परिषद के प्रान्त संगठन मंत्री नीतिन जी, आरएसएस के विभाग संघचालक तिलकधारी जी, जिला संघचालक शरद चंद्र जी, विभाग प्रचारक परितोष जी, जिला प्रचारक धीरज जी, नगर प्रचारक राजेन्द्र जी सहित संघ विचार परिवार के सभी संगठनो के कार्यकर्ता एवं पदाधिकारीगण मौजूद रहे।