अहरौरा, मिर्जापुर।
एसआरवीएस सीबीएसई स्कूल अहरौरा में शनिवार को वार्षिकोत्सव का शुभारंभ मुख्य अतिथि श्यामनारायण सिंह उर्फ विनीत सिंह (एमएलसी), विशिष्ट अतिथि उमाशंकर सिंह (विधायक, रसड़ा बलिया) व छत्रबली सिंह (मैनेजिंग डायरेक्टर), श्यामधर सिंह (असिस्टेंट मैनेजिंग डायरेक्टर) द्वारा मां सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया गया। मुख्य अतिथि ने विद्यालय के पास बने आर. सी. सी. व पुलिया निर्माण का उद्घाटन भी किया। आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम में बच्चों द्वारा नृत्य व गायन के साथ लैंप लाइटिंग शिव स्तुति तथा सैनिक के जीवन पर आधारित नाटक का मंचन किया। इसके अलावा महाभारत व छठ पूजा जैसे अनेकों कार्यक्रम का मंचन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्यामनारायण सिंह उर्फ विनीत सिंह ने कहा कि शिक्षा के बदलते परिवेश में शिक्षा के साथ संस्कार भी जरूरी है। सभ्य समाज की स्थापना शिक्षित पीढ़ी से ही संभव है। कहाकि टीचर अगर बच्चों के डांटते है तो कही न कही उनके हित के लिए डांटते हैं। जिससे बच्चा ठीक से पड़ सके। विशिष्ट अतिथि उमाशंकर सिंह विधायक रसड़ा बलिया ने कहा कि शिक्षण संस्थानों में राष्ट्र प्रेम तथा देशभक्ति की भावना का अभाव था, जिसे वर्तमान समय में काफी हद तक दूर करने का प्रयास शिक्षण संस्थानों के माध्यम से किया जा रहा है।
अध्यक्षता कर रहे संस्थान के एमडी व प्रबंध निदेशक श्यामधर सिंह ने अतिथियों और अभिभावकों के प्रति आभार व्यक्त किया। इस दौरान शिक्षण संस्थान के प्रिंसिपल शास्वत कुमार राय, विकास सिंह उर्फ सोनू सिंह, जिला पंचायत सदस्य पंकज उपाध्याय, प्रहलाद सिंह, सिद्धनाथ सिंह, मुन्ना सिंह, मोहित सिंह, वीरेंद्र सिंह उर्फ राजू सिंह, दिग्विजय सिंह, थाना प्रभारी निरीक्षक अमित कुमार मिश्रा सहित सैकड़ो लोग उपस्थित रहे।