मिर्जापुर।
नपाध्यक्ष श्याम सुंदर केशरी के निर्देश पर चल रहे बंदर पकड़ो अभियान के अंतर्गत नगर के पक्का पोखरा, महंत शिवाला, संगमोहाल, बाजीराव कटरा इलाके से चार दिनो के अंदर कुल 169 बंदरो को पकड़कर सिरसी के जंगलों में छोड़ा गया है। नगर में बंदरों के बढ़ते हुए आतंक को देखते हुए बंदर पकड़ने वाली टीम को बाहर से बुलाया गया है। जो लगातार नगर के विभिन्न क्षेत्रों में पिंजड़ा लगाकर बंदरो को पकड़ने का कार्य कर रही है। इसके साथ ही नगर में घूम रहे छुट्टा पशुओं को पकड़कर निराश्रित गौशाला भेजा भी जा रहा है। इस मौके पर नपाध्यक्ष ने कहा की जनता की शिकायत पर बाहर से बंदरो को पकड़ने वाली टीम बुलाई गई है।जिन्होंने नगर में चार दिनो के भीतर 169 बंदरो को पकड़कर सिरसी के जंगलों में छोड़ा है। कल विंध्याचल इलाके में टीम द्वारा पिंजड़ा लगाकर बंदरो को पकड़ा जायेगा।