खेत-खलियान और किसान

अपनी आमदनी बढ़ने के साथ-साथ जनमानस को स्वष्ट रखने के किसान भाई करे मिलेट्स की खेती; पोषक अनाज में मैग्नीशियम, मैंगनीज, लोहा व फाइबर की है अधिक मात्रा,फसल रोग-कीट व्याधि मुक्त और पानी की भी कम आवश्यकता

जनपद स्तरीय श्रीअन्न (मिल्लेट्स) महोत्सव दो दिवसीय कार्यक्रम राजकीय कृषि प्रक्षेत्र पिपराडाड में किया गया आयोजित

0 अध्यक्ष जिला पंचायत ने दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का किया शुभारम्भ

मीरजापुर।

जनपद स्तरीय श्रीअन्न (मिल्लेट्स) महोत्सव दो दिवसीय कार्यक्रम राजकीय कृषि प्रक्षेत्र पिपराडाड, में आयोजित किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि राजू कन्नौजिया, जिला पंचायत अध्यक्ष द्वारा दीप प्रज्जवलित कर उद्घाटन किया गया।
कार्यक्रम में मा0 जिला पंचायत अध्यक्ष जी द्वारा कृषि विभाग द्वारा लगाये गये जैविक व श्रीअन्न (मिल्लेट्स) उत्पाद प्रदर्शनी का अवलोकन भी किया गया। कार्यक्रम में उपस्थित कृषक बन्धुओं को मा0 जिला पंचायत अध्यक्ष द्वारा सम्बोधित करते हुए कहा गया कि भारत सरकार ने किसानों की आमदनी दुगनी करने का संकल्प लिया है और यह संकल्प पूरा करने के लिए सरकार ने अनेक नीतिगत निर्णय किसानो के हित में किए हैं। इस मिल्लेट्स महोत्सव के अवसर पर बताया गया की किसान श्रीअन्न (मिल्लेट्स) को पैदा कर अपनी आमदनी बढ़ने के साथ-साथ जनमानस को स्वष्ट रखा जा सकता है क्योंकि इस पोषक अनाज में मैग्नीशियम, मैंगनीज, लोहा व फाइबर की अधिक मात्रा होती है तथा इस फसल में रोग कीट व्याधि मुक्त रहने के साथ-साथ पानी की कम भी कम आवश्याकता होती है। इस प्रकार कम लगत में इसकी खेती कर अच्छा आय प्राप्त किया जा सकता है। मा0 जिला पंचायत अध्यक्ष द्वारा एफ0एंड0डी0, खुटहा मौनस व जी0 एल0 बिन्द कृषक उत्पादक संगठन, लच्छापट्टी को फार्म मशीनरी बैंक योजना अंतर्गत अनुदानित ट्रेक्टर चाभी प्रतीकात्मक रूप में उपलब्ध कराया गया तथा बहुत से किसानो को वर्मी कम्पोस्ट व जीवामृत भी अपने कर-कमलों द्वारा दिया गया।
मा0 जिला महामंत्री भा0ज0पा0 श्री रवि पाण्डेय द्वारा किसानों को संबोधित करते हुए मिल्लेट्स जैसे-रागी, सांवा, कोदो, ज्वार व बाजरा अपने नित्य भोजन में शामिल करने का आह्वाहन किया गया ताकि समाज स्वस्थ्य रह सके। साथ ही साथ मा0 प्रधानमंत्री के ड्रीम प्रोजेक्ट के अंतर्गत विकसित भारत संकल्प यात्रा के 07 वाहन जनपद मीरजापुर में चलाये जा रहे हैं जिसका सपना है की वर्ष 2047 तक भारत को विकसित राष्ट्र बनाना है।
मा0 जिलाध्यक्ष, अपना दल एस0 इंजीनियर रामलौटन बिन्द द्वारा संबोधित करते हुए कहा गया की भारत सरकार अभियान के तहत श्री अन्न को बढ़ावा दे रही है। यह वर्ष अन्तरराष्ट्रीय मिल्लेट्स वर्ष घोषित है। श्री अन्न की खेती के क्षेत्रफल को बढ़ावा देने के लिए प्रयास किया जा रहा है। इसकी खेती करके किसान मानव समाज को स्वस्थ रखने के साथ-साथ आमदनी में वृद्धि कर सकता है।

उप कृषि निदेशक, विकेश कुमार द्वारा विभाग से सम्बन्धित योजनाओं की जानकारी दी गयी। साथ ही बताया गया कि जनपद में विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम आयोजन दिनांक 21 नवम्बर 2023 से किया जा रहा है, जो 26 जनवरी 2024 तक चलायी जाएगी, जिसके माध्यम से विकास खंड के ग्राम पंचायतों में घूम-घूम कर जनपद के समस्त विभागों द्वारा चलायी जा रही योजनाओं के बारे में जानकारी दी जायेगी। कृषि विज्ञान केन्द्र, बरकछा, मीरजापुर के वैज्ञानिक डा0 जे0पी0 राय द्वारा फसलों में लगने वाले रोग व कीट पर विस्तृत रूप से चर्चा की गयी। कृषि विज्ञान केन्द्र, बरकछा, मीरजापुर के वैज्ञानिक डा0 एस0 के0 गोयल द्वारा श्री अन्न (मिल्लेट्स) द्वारा उत्पादित अनाज को भण्डारण व प्रशंश्करण पर किसानो को विस्तृत रूप से अवगत कराया गया। प्रो0 संत प्रसाद द्वारा मिल्लेट्स की खेती किस प्रकार अच्छे तकनीक से करके अच्छी आमदनी प्राप्त की जा सकती है, पर विस्तृत चर्चा की गयी। डा0 एस0 एन0 सिंह द्वारा मृदा स्वास्थय पर चर्चा के साथ ही साथ पौधों के पोषक तत्वों पर प्रकाश डाला गया। डा0 सुधीर कुमार श्रीवास्तव, जनपद सलाहकार रा0खा0सु0मि0 द्वारा उपस्थित कृषकों को श्रीअन्न (मिलेट्स) जैसे-ज्वार, बाजरा, कोदो, सांवा, रागी के महत्व व उपयोग पर विस्तृत रूप से प्रकाश डाला गया तथा इन श्रीअन्न से किस प्रकार उत्पादध्व्यंजन बनाकर अच्छी आमदनी प्राप्त कर सकते है। साथ ही कृषक उत्पादक संगठन के बारे में भी विस्तार से बताया गया। विषय-वस्तु विशेषज्ञ कृष्ण कुमार सिंह द्वारा प्राकृतिक खेती पर जानकारी देते हुए किसानो को बीजामृत-जीवामृत घनामृत बनाने की विधि बताने के साथ ही साथ इसके महत्त्व एवं लाभ पर चर्चा की गयी। कार्यक्रम का संचालन श्री पंकज मिश्र, प्रा0सहा0 द्वारा किया गया। उक्त कार्यक्रम का धन्यवाद ज्ञापन सहायक विकास अधिकारी (कृषि), विकास खण्ड- पहाड़ी, अशोक श्रीवास्तव द्वारा किया गया।

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!