मिर्जापुर।
विज्ञान एवम प्रौद्योगिकी परिषद उत्तर प्रदेश द्वारा संचालित जिला विज्ञान क्लब मिर्जापुर द्वारा विज्ञान लोकप्रियकरण एवम संचार कार्यक्रम के अंतर्गत 10 विद्यालयों के 100 छात्र छात्राओं ने वैज्ञानिक शोध प्रयोगशाला भारतीय सब्जी शोध संस्थान अदलपुरा जक्खिनी वाराणसी का भ्रमण 28 नवंबर को किया। भ्रमण कार्यक्रम में प्रतिभाग करने हेतु छात्र अपने अध्यापकों के साथ राजकीय इंटर कॉलेज मिर्जापुर पहुंचे, जहां से बस द्वारा प्रस्थान किया। बस को हरी झंडी दिखाकर सेवानिवृत जीव विज्ञानी गुलाब चंद तिवारी तथा जय सिंह उप प्रधानाचार्य ने रवाना किया। बच्चो के अनुसंधान संस्थान पहुंचने पर डॉक्टर यसपाल ने स्वागत किया। डॉक्टर यशपाल ने सब्जी में होने वाले शोध के बारे में फील्ड में ले जाकर किए गए शोधों को दिखाया। डॉक्टर यशपाल ने बच्चो को बताया यह सब्जी शोध का देश का पहला संस्थान है। यहाँ पर नेनुआ की दो प्रजाति काशी श्रेया, काशी ज्योति, लौकी में काशी गंगा, काशी बाहर, करेला में काशी प्रतिष्ठा, काशी माधुरी, बोड़ा में काशी कंचन, काशी बिसान, काशी निधि, काशी गौरी, भिंडी में काशी प्रगति, काशी लालिमा, काशी क्रांति, टमाटर में काशी अमूल, काशी अमन, काशी चयन, राजमा में काशी राजहंस, काशी सम्पन्न, मूली में काशी हंस, काशी आद्रा आदि के शोध को देखा। बारीमतो द्वारा एक ही पौधे में टमाटर, बैगन, मिर्च के पौधों को देखा। यहां की विभिन्न प्रयोगशालाओं को देखा। बच्चो के बीच वैज्ञानिक व्याख्यान आयोजित किया गया। इसमें संस्थान के प्रधान वैज्ञानिक डॉक्टर नीरज सिंह ने कहा कि आप जिस क्षेत्र में काम करो, हमेशा टॉप पर रहो। कृषि की सेवा में विस्तार पूर्वक जानकारी देकर कहा कि आप इस क्षेत्र से जुड़ कर अच्छा कर सकते है। वैज्ञानिक एस के सिंह ने मिट्टी कैसे बनती है, प्रकाश संश्लेषण का महत्व, मिट्टी को कैसे बचा सकते है पर विशेष व्याखान दिया। इस कार्यक्रम में बच्चो ने बीज प्रौद्योगिकी लैब, मृदा विज्ञान लैब, जैव प्रौद्योगिकी लैब, बीज शोधन लैब का भ्रमण कर वैज्ञानिकों से जानकारी प्राप्त किया। कार्यक्रम के बारे में जानकारी देते हुए जिला विज्ञान क्लब समन्यवक सुशील कुमार पांडेय ने बताया कि इस कार्यक्रम के समापन सत्र में बच्चो के बीच प्रतियोगिता आयोजित की गई। जिसमे आस्था यादव स्वर्गीय काशी राम राजकीय बालिका इंटर कॉलेज प्रथम, दीपिका प्रजापति सुंदर मुंदर द्वितीय, अनुष्का विश्वकर्मा तृतीय एवम साधना गुप्ता चतुर्थ स्थान प्राप्त की। सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। सभी बच्चो ने अपने फीड बैक कार्यक्रम में दिए। बच्चो ने वैज्ञानिकों से प्रश्न पूछे जिनके उत्तर उनके द्वारा दिए गए। इस कार्यक्रम में ज्योति गोयल, आलोक श्रीवास्तव, अभिषेक, विनायक ने महत्वपूर्ण सहयोग प्रदान किया।