News

ब्लॉक स्तरीय दिव्यांग शिविर में 818 लोगों ने कराया रजिस्ट्रेशन

हलिया (मिर्जापुर)।

हलिया विकास खंड परिसर मे बुधवार को ब्लॉक स्तरीय दिव्यांग शिविर में वृद्ध, विधवा, दिव्यांग के अलावा नेत्र रोग से पीड़ित लोगो का पंजीकरण व जांच किया गया। पंजीकरण करने वालों की कतार अलग-अलग काउंटर पर लगी रही। पंजीकरण व जांच चिकित्सकों की टीम के साथ समाज कल्याण विभाग व कर्मचारी अधिकारी खंड विकास अधिकारी राजीव कुमार शर्मा के साथ शांय काल तक कार्य में लगे रहे।

दिव्यांगों की भारी भीड़ में पंजीकरण काउंटर पर लाइन में लगी रही। जिसमें 818 दिव्यांगजनों का रजिस्ट्रेशन हुआ। दांत लगवाने वाले चिकित्सक अभिषेक कुमार से जांच कराकर अपना पंजीकरण कराए। बुजुर्गों की संख्या को देखते हुए आंख के डॉक्टर राजीव कुमार दुबे भी जांच कर चश्मा के लिए जांच किया सुगनी, रामकली, बुधनी, भोला, सीताराम सहित 65 लोगों की जांच की गई। दिव्यांग समेत अन्य भीड़ को देखते हुए खंड विकास अधिकारी भी काउंटर पर बैठकर व्यवस्था बनाने में जुटे रहे।

शिविर में ब्लॉक स्तरीय कर्मचारी अधिकारी मिलकर दिव्यांग से फिर को सफल बनाने का दायित्व निर्वहन किए। जिन दिव्यांग नौनिहालों का आधार कार्ड नहीं बना था उन्हें बैरक वापस जाना पड़ा जिसमें मतवार गांव निवासी मंजी 8 वर्ष दिव्यांग का रजिस्ट्रेशन नहीं हो पाया।

इसी तरह से दिव्यांग महेंद्र शकुंतला रजवंती निवासी गलरा इसी तरह दर्जनों लोगों को वापस जाना पड़ा। उपकरण नहीं मिलने से दिव्यांग व वृध्द बैरंग वापस लौट गये। इस दौरान एडीओ पंचायत रुपेश श्रीवास्तव, धर्मेंद्र निषाद, नरेंद्र कानापुरिया, कौशलेन्द्र राय, अमर बहादुर सिंह, चंन्द्र प्रकाश श्रीवास्तव शिविर में सहयोग किया।

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!