0 न्यायिक सदस्य प्रधान खण्डपीठ की अध्यक्षता में जिला पर्यावरणीय समिति की हुई बैठक
0 तालाबो व झीलो को चिन्हित करते हुये किया जाय संरक्षित
मिर्जापुर।
डाॅ अफरोज अहमद न्यायिक सदस्य प्रधान खण्डपीठ राष्ट्रीय हरित अधिकरण (एन0जी0टी0) नई दिल्ली ने कलेक्ट्रेट में जिला पर्यावरणीय समिति की बैठक आहूत की गयी। बैठक में सम्मान अफरोज सदस्य अल्संख्यक आयोग उत्तर प्रदेश, अपर जिलाधिकारी वि0/रा0 शिव प्रताप शुक्ल, मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 सी0एल0 वर्मा, खान अधिकारी, परियोजना निदेशक डी0आर0डी0ए0 अजय प्रताप सिंह, उपायुक्त उद्योग अशोक कुमार, जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी शशिकान्त, अधिशासी अभियन्ता लोक निर्माण विभाग, जिला कृषि अधिकारी अवधेश यादव, अधिशासी अभियन्ता जल निगम, विद्युत सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहें।
बैठक में न्यायिक सदस्य प्रधान खण्डपीठ को अधिशासी अधिकारी नगर पालिका ने सालिड वेस्ट मैंनेजमेंट के बारे में जानकारी देते हुये बताया कि जनपद से जनित होेने वाले नगरीय ठोस अपशिष्ट निस्तारण में नगर पालिका मीरजापुर, चुनार, अहरौरा एवं नगर पंचायत कछंवा द्वारा डूर टू डोर सेग्रीगेटेड वेस्ट कलेक्शन किया जा रहा हैं। ठोस अपशिष्ठ के निस्तारण हेतु वेस्ट डिपोजीशन सेंटर स्थापित है। ड्राई-वेस्ट के निस्तारण हेतु नगर पालिका मीरजापुर, चुनार अहरौरा, एक-एक एम0आर0एफ0एफ सेंटर स्थापित है जो वर्तमान में संचालित हैं। न्यायिक सदस्य प्रधान खण्डपीठ ने सभी अधिकारियों को निर्देशित करते हुये कहा कि प्लास्टिक वेस्ट मैंनेजमेंट के बारे में कहा कि प्लास्टिक को प्रतिबन्धित किया जाय। उन्होने कहा कि सभी नगर पालिकाओं व नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारियों को निर्देशित करते हुये कहा कि सभासदो से समन्वय स्थापित करते हुये डोर टू डोर अभियान चलाकर प्लास्टिक से होने वाली हानियों के बारे में जागरूकत करें तथा पालीथीन प्रयोग न करने के बारे जानकारी दी जाय। उन्होने कहा कि सभी कारपोरेटर भी अपने माध्यम से दुकानो को पालीथीन प्रयोग न करने के बारे में जागरूक करें। अपशिष्ट प्रबन्धन के बारे में नगर पालिकाओं के अधिशासी अधिकारियों से जानकारी ली बताया गया कि मीरजापुर नगर पालिका में कुल वार्डो की संख्या 38, चुनार में 25, अहरौरा में 25 एवं नगर पंचायत कछंवा में 12 वार्ड है नगर पालिका एवं नगर पंचायत के सभी वार्डो से डोर टू डोर अपशिष्ट संग्रहण किया जा रहा हैं। यह भी बताया कि नगर पालिका मीरजापुर से प्रतिदिन 62 टन, चुनार से 12 टन, अहरौरा से 05 टन एवं नगर पंचायत कछंवा 03 टन कुल 82 टन कूड़ा प्रतिदिन कलेक्ट किया जाता हैं। प्लास्टिक के अपशिष्ट प्रबन्धन के बारे में जानकारी में भी विस्तृत जानकारी ली गयी। उन्होने कहा कि जनपद मीरजापुर में सभी तालाबों को चिन्हित करते हुये उन्हे कैसे संरक्षित किया जाय इसकी एक कार्ययोजना बनाकर कार्य कराया जाय। उन्होने कहा कि झीलो को भी चिन्हित करते हुये उन्हे भी संरक्षित किया जाय। बायो मेडिकल वेस्ट मैंनेजमेंट के बारे में मुख्य चिकित्साधिकारी द्वारा जानकारी देते हुये बताया कि जनपद में कुल 102 वेडेड एवं 46 नाॅन वेडेड हेल्थ केयर फेसेलिटीज स्थापित एवं संचालित हैं। एच0सी0एफ0 से जनित बायोमेडिकल वेस्ट का निस्तारण मेसर्स संगम मेडिसर्व प्रा0लि0 प्रयागराज द्वारा किया जाता हैं। बैठक में खन्न, पुलिस विभाग, कन्स्ट्रक्शन एण्ड डिमालिशन अपशिष्ट प्रबन्धन, हैजार्ड्स वेस्ट मैंनेजमेंट, ई वेस्ट मैंनेजमेंट, इण्डस्ट्रियल वेस्ट वाॅटर मैनेजमेंट आदि के बारे में बिन्दुवार विस्तृत समीक्षा की गयी।