मीरजापुर।
जिलाधिकारी के निर्देश पर नकली, अधोमानक, नारकोटिक दवाओं की विक्री / भंडारण पर रोकथाम के लिए औषधि निरीक्षक कुमार सौमित्र ने आज 30 नवम्बर को पेहटी के चौराहे के पास संचालित में. राजेश मेडिकल, में.सन मेडिकल स्टोर, उमा मेडिको, न्यु सन मेडिकल स्टोर पर छापा मारा गया, जिसमे गुणवत्ता की जांच के लिए 3 औषधियों का नमूना लेकर जांच के लिए भेजा गया। जांच रिपोर्ट प्राप्त होने पर औषधि अधिनियम के तहत कार्यवाही की जाएग। उन्होंने दवा दुकानदारों को निर्देशित किया कि शासन द्वारा जो संख्या निर्धारित की गई है उतनी मात्रा में नारकोटिक दवाओं का भंडारण करे और डॉक्टर के पर्चे के माध्यम से ही नारकोटिक दवाओं को बेचे।
चेतावनी दी गई कि अगर कोई दवा दुकानदार बिना डॉक्टर के पर्चे के नारकोटिक दवा की विक्री करते हुए पाया जाएगा, तो उसके खिलाफ कठोर कार्यवाही की जाएगी। औषधि निरीक्षक ने थोक दवा दुकानदारों को निर्देशित किया कि केवल लाइसेंसधारक दवा दुकानदारो को ही विक्रय करे।