मिर्ज़ापुर।
1 दिसंबर को केन्द्रीय मंत्री श्रीमती अनुप्रिया पटेल ने उत्तरकाशी के सुरंग में फंसे मिर्ज़ापुर निवासी अखिलेश से बाबतपुर स्थित हरउआ मार्केट में मुलाकात कर उन्हें अंगवस्त्र भेंटकर उनका अभिवादन किया। बता दें कि पिछले महीने 18 नवंबर को भी केन्द्रीय मंत्री श्रीमती अनुप्रिया पटेल ने अखिलेश कुमार के निवास पर पहुँच कर उनके पिता रमेश कुमार सिंह और माता श्रीमती अंजू देवी से मुलाकात कर उन्हें ढांढास बंधाया था और कहा था कि यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी सुरंग में फंसे सभी 41 श्रमिकों को सकुशल निकालने के लिए निरंतर नजर रखे हुए हैं। उधर, अपना दल एस के जिलाध्यक्ष इंज. राम लौटन बिंद के नेतृत्व में पार्टी के पदाधिकारियों ने शुक्रवार की रात्रि अखिलेश कुमार के घर जाकर उनका स्वागत एवं अभिनंदन किया। इस अवसर पर राष्ट्रीय सचिव मेघनाथ पटेल, प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ अनिल सिंह, प्रदेश सचिव सहकारिता मंच पप्पू पटेल, प्रदेश सचिव पंचायत मंच विजय प्रधान, प्रदेश सचिव सहकारिता मंच अरुणेश पटेल, विधानसभा अध्यक्ष युवा मंच गौरव पटेल, जोन अध्यक्ष इंद्रजीत पटेल, जोन अध्यक्ष कमलेश सिंह, अन्य क्षेत्रीय सेक्टर व बूथ अध्यक्ष आदि लोगों द्वारा उनका अभिवादन किया गया। इस आशय की जानकारी जिला मीडिया प्रभारी शंकर सिंह चौहान ने दी।