News

सरकार और उद्यमियों के आपसी तालमेल से मिलेगी इंडस्ट्री व निर्यात को रफ्तार; दुनिया के मैप में मीरजापुर के उत्पादो का एक्सपोर्ट के रूप में दर्शाना हमारा प्रयास -अनुप्रिया पटेल

0 कार्यक्रम में एक्पर्ट्स ने साझा किये अपने अनुभव एवं निर्यात से सम्बंधित विभिन्न योजनाए

0 कालीन एक्सपोर्ट के साथ-साथ विभिन्न कृषि उत्पाद, लकड़ी का खिलौना, मेटल क्राप्ट को भी एक्सपोर्ट की श्रेणी में उद्यमी दे अपना योगदान -केन्द्रीय मंत्री

0 केन्द्रीय मंत्री ने टाउन आफ एक्सपोर्ट एक्सीलेन्स के एक दिवसीय कार्यशाला का किया उद्घाटन

मीरजापुर। निर्यात बन्ध योजना के अन्तर्गत आयोजित टाउन आफ एक्सपोर्ट एक्सीलेन्स एक दिवसीय कार्यशाला का उद्घाटन केन्द्रीय राज्यमंत्री वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय भारत सरकार श्रीमती अनुप्रिया पटेल व सांसद राज्यसभा श्री राम सकल के द्वारा दीप प्रज्जवलित कर किया गया।

कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्यअतिथि माननीय केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग राज्य मंत्री श्रीमती अनुप्रिया पटेल जी एवं माननीय सांसद राज्य सभा श्री राम शकल जी ने संयुक्त रूप दीप प्रज्वलित कर के किया इस मौके पर जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन, जिला अध्यक्ष भाजपा बृज भूषण सिंह, जिला अध्यक्ष अपना दल एस इंजीनियर राम लौटन बिन्द, अध्यक्ष नगर पालिका श्याम सुन्दर केसरी, एक्सपोर्टर/बलक प्रमुख कोन अनिल सिंह, मोहन जी स्वामी मंगलम कारपेट, के अलावा डा एस के बंसल अपर महानिदेशक विदेश व्यापार भारत सरकार, श्री राजीव कुमार सोनी, संयुक्त महानिदेशक विदेश व्यापार, एल बी एस यादव संयुक्त निदेशक एम एस एम ई, श्री वीरेंद्र कुमार संयुक्त आयुक्त उद्योग, श्री अनिल सिंह, सदस्य सी ई पी सी, सी0पी0 गुप्ता, राजेश मिश्रा, मोहन अग्रवाल, सुमित जैन, अधिराज दत्ता, व अन्य अतिथि मौजूद रहे।
कार्यक्रम में मुख्यातिथि श्रीमती अनुप्रिया पटेल माननीय केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग राज्यमंत्री भारत सरकार ने अपने उदबोधन में भारत सरकार की विभिन्न नीतियों एवं निर्यात के छेत्र में निरंतर हो रही वृद्धि बढ़ती भारत की जी डी पी और ओ डी ओ पी उत्पादों की विदेशों में बढ़ती मांग व जी उत्पादो के बारे उद्द्मियो व निर्यातकों को अवगत कराया । निर्यात के नए बाजार, अवसर पर प्रकाश डाला।
विभागीय अधिकारियो के द्वारा निर्यात संबंधित सहयोग करने का भी आश्वासन दिया गया । कार्यकम में जिले के 300 से अधिक उद्द्मियो व निर्यातकों ने भाग लिया और कार्यकम को बहुत ही उपयोगी बताया साथ ही साथ भविष्य में इस तरह के और भी सम्मेलन आयोजित करने की इच्छा जताई।
मा0 केन्द्रीय राज्यमंत्री ने जनपद व आस पास के जनपदो से आये एक्सपोर्टर व उद्यमियों को सम्बोधित करते हुये कहा कि निर्यात उत्कृष्टता का शहर मीरजापुर को दुनिया के मैप में एक्सपोर्ट के रूप में पहचान दिलाना हमारा प्रयास है। इसमें सभी एक्सपोर्टर व विभिन्न उत्पादो के उद्यमियों का योगदान आवश्यक होगा। उन्होने कहा कि मीरजापुर व भदोही के कालीन की पहचान दुनिया के अधिकांश देशो में है परन्तु समय की मांग के अनुसार डिजाइन व तकनीक को अपनाते हुये ऐसे देश जो अभी तक हमसे छूटे हुये है वहां भी एक्सपोर्ट करने की आवश्यकता ह। उन्होने कहा कि कालीन व दरी के साथ-साथ जनपद के विभिन्न कृषि उत्पाद, अहरौरा के लकड़ी के खिलौना, पीतल का बर्तन, चुनार का पाटरी उत्पाद को भी दुनिया के पटल पर एक्सपोर्ट करके पहुंचाने की आवश्यकता हैं। उन्होने कहा कि कार्यशाला में विभिन्न विशेषज्ञो एक्सपोर्टरो व वरिष्ठ अधिकारियों के द्वारा एक्सपोर्ट नीतियो के बारे मंे जो जानकारी दी जा रही है उससे नये निर्यात को उद्यमियों को काफी फायदा होगा। उन्होने कहा कि नये एक्सपोर्टरो को बढ़ावा देने के उद्देश्य से भारत सरकार द्वारा एक्सपोर्ट नीति को नयी नीति के साथ सरलीकरण किया गया है। उन्होने बताया कि जनपद मीरजापुर टाउन आफ एक्सीलेन्स एक्सपोर्ट शहर घोंषित हुआ।
मा0 केन्द्रीय मंत्री ने कहा कि भारत आज दुनिया की 05वी सबसे बड़ी अर्थ व्यवस्था है। हमारा लक्ष्य है कि अगले चार से पांच वर्षो में दुनिया की सबसे बड़ी तीसरी अर्थ व्यवस्था वाला देश बनने का हैं। उन्होने कहा कि देश की अर्थ व्यवस्था को आगे ले जाने के लिये निर्यात की महत्वपूर्ण भूमिका होती हैं। उन्होने कहा कि दुनिया के परिदृश्य में जिस गति से दुनिया के जमाम देशो ने एक्सपोर्ट को बढ़ाया दिया है उससे कही तेज गति से भारत में हम एक्सपोर्ट की प्रगति देख रहे हैं। उन्होने कहा कि विगत दिनो कोरोना जैसी गम्भीर चुनौतिया का सामना हम सभी ने किया। जिसमें पुरी दुनिया की अर्थ व्यवस्थाए कोरोना से प्रभावित हुयी। उन्होने कहा कि इस विभिषिका के बाद भी भारत इकोनामी को आज अच्छा माना जा रहा हैं। जब कोरोना ने दुनिया की इकोनामी को हिलाकर रख दिया परन्तु भारत की अर्थ व्यवस्था तेज गति से बढ़ रही है। हमने अपनी इकोनामी को बढ़ाया है। उन्होने कहा कि मा0 प्रधानमंत्री जी ने कहा कि दुनिया के एक्सपोर्ट मंे जो भारत की सहभागिता अब रहा है चाहे गुड्स के एक्सपोर्ट में हो या हमारे सर्विसेज के एक्सपोर्ट मंे रहे हों। उन्होेने कहा कि सर्विसेज एक्सपोर्ट में हमारी प्रगति बहुत अच्छी हैं, परन्तु गुड्य एक्सपोर्ट की और बढ़ाने की आवश्यकता हैं। मा0 केन्द्रीय मंत्री द्वारा जनपद गोरखपुर, भदोही, सोनभद्र, जौनपुर सहित अनेक जनपदो से आये एक्सपोर्टर एवं लघु उद्यमियों को प्रमाण पत्र भी वितरित किया।
श्री राम सकल माननीय सांसद राज्य सभा ने अपने संबोधन में मुख्यातिथि व अन्य अतिथियों का स्वागत किया और इस तरह के कार्यक्रम निरंतर रूप से जनपद में आयोजित होते रहे जिससे नए उद्द्मियो व निर्यातकों की छमता निर्माण होती रहे और रोजगार सृजन में भी मदद मिले।
जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन ने अपने संबोधन में निर्यातकों व उद्द्मियो को जिला प्रशासन की तरफ से पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया जिससे जनपद में ज्यादा से ज्यादा उद्द्योग लगें व निर्यात में वृद्धि हो।
कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि डाॅ एस के बंसल ने अपने सम्बोधन में भारत सरकार द्वारा जारी मार्च 2023 में नई विदेश व्यापार नीति 2023 के प्रमुख बिंदुओं पर विस्तृत रूप से प्रकाश डाला और इज आफ डूइंग बिजनेस, ई कामर्स निर्यात, को बढ़ावा देने पर जोर दिया और यह भी बताया कि विदेश व्यापार विभाग ने आन लाईन प्रकिया का सरलीकरण कर सभी तरह की योजनाएं निर्यातकों के लिए आसान की हैं नई नीति में। जिससे छोटे एवं नए उद्यमी सीधे तौर पर निर्यात के छेत्र से जुड़ सके।
श्री राजीव सोनी संयुक्त महानिदेशक विदेश व्यापार वाराणसी ने अपने संबोधन एवं प्रेजेंटेशन में मिर्जापुर जनपद को नई विदेश व्यापार नीति में टाउन आफ एक्सपोर्ट एक्सीलेंस घोषित किये जाने एवं टाउन ऑफ एक्सपोर्ट एक्सीलेंस में उपलब्ध योजनाओं एवं सुविधाओ पर प्रकाश डाला जिसमें निर्यातकों को विदेश में ब्रांड प्रोमोशन, मार्केटिंग, विदेशों मेलो में प्रतिभाग बायर के साथ संवाद व अन्य बातों पर चर्चा की। श्री सोनी ने जिला निर्यात हब एक्सपोर्ट प्लान में प्रदान की जा रही विभिन्न योजनाओं में बारे में बताया एवं जिला निर्यात हब योजना के अंतर्गत निर्यात बढ़ाने व नए बाजार उपलब्ध कराने, ब्रांडिंग, अन्य विषयों पर चर्चा की जिसे निर्यातकों ने उपयोगी कहा एवं सवाल जवाब भी किये।

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!