पडताल

जिलाधिकारी ने विन्ध्य कारीडोर कार्य प्रगति का किया स्थलीय निरीक्षण

मीरजापुर।

जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन आज दोपहर विन्ध्याचल पहुंचकर विन्ध्य कारीडोर कार्य प्रगति का स्थलीय निरीक्षण किया। इस दौरान धीमी प्रगति पर जिलाधिकारी द्वारा कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुये परियोजना प्रबन्धक राजकीय निर्माण निगम वीरेन्द्र कुमार को निर्देशित करते हुये कहा कि मजदूरो की संख्या बढ़ाते हुये कार्य में तेजी लाये। नये वी0आई0पी0 मार्ग के फुटपाथ पर पत्थर बिछाने का कार्य बीच-बीच में अधूरा रहने पर जिलाधिकारी एक सप्ताह में पूर्ण करने का निर्देश दिया। माार्गो पर बीच-बीच में कूड़ा का ढेर पाये जाने तथा सड़क के किनारे नालियो पर दुकानदारो के द्वारा इंट रखे जाने पर कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुये निर्देशित कि नालियो पर सभी ईट हटाया जाय तथा बेहतर साफ सफाई व्यवस्था सुनिश्चित की जाय। इस अवसर नगर मजिस्ट्रेट विनय कुमार सिंह उपस्थित रहें।

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!