News

सात विकास खडो के के दो-दो ग्राम पंचायतो में आयोजित किया गया विकसित भारत संकल्प यात्रा चौपाल

मीरजापुर।

उत्तर प्रदेश शासन द्वारा निर्गत निर्देश के अनुपालन में योजनाओं के संतृप्तीकरण के लिए आउटरीच गतिविधियों के माध्यम से जागरूकता बढ़ाने के लिए दिनांक 21.11.2023 से 26.01.2024 तक विकसित भारत संकल्प यात्रा के क्रम जनपद के 07 विकास खण्डों के कुल 14 ग्राम पंचायतों में विकसित भारत संकल्प यात्रा का आयोजन सम्पन्न हुआ। विकास खण्ड छानबे़ में ग्राम पंचायत सिहावल, चडे़रू चैकठा, विकास खण्ड-हलिया में ग्राम पंचायत भैसोड़ बलाय, महुगढ़ी, विकास खण्ड जमालपुर में ग्राम पंचायत डवक, रघुनाथपुर, विकास खण्ड-सीखड़ के ग्राम पंचायत सीखड़, कठेरवा, विकास खण्ड सिटी, के ग्राम पंचायत पडरा हनुमान, बरकछा खुर्द, विकास खण्ड कोन के ग्राम पंचायत नेवढ़िया, विष्णुपट्टी एवं विकास खण्ड- पटेहरा कला के ग्राम पंचायत पटेहरा खुर्द, अमोई में विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यकम आयोजित हुआ। जनपद के 14 ग्राम पंचायतों में आयोजित विकसित भारत संकल्प यात्रा सम्बन्धित नामित नोडल अधिकारी के पर्यवेक्षण में की गयी। सभी 14 ग्राम पंचायतों में विभिन्न विभागों द्वारा 05 स्टाल लगाये गये, उन स्टालों पर प्रदर्शन के साथ ही उपस्थित जन समूह को जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी प्रदान की गयी तथा आन स्पाट पंजीयन आन लाइन आवेदन की कार्यवाही की गयी। विभिन्न सांस्कृतिक गति-विधियां आयोजित की गयी। आयोजित विकसित भारत संकल्प यात्रा में मा0 प्रमुख क्षेत्र पंचायत/सदस्य जिला पंचायत/ ग्राम प्रधान सहित अन्य मा0 जनप्रतिनिधिगण के साथ-साथ बड़ी संख्या में ग्रामीण भी उपस्थित रहे। प्रत्येक विकसित भारत संकल्प यात्रा में उपस्थित विकास विभाग के अतिरिक्त अन्य विभागों के खण्ड स्तरीय अधिकारी/ग्राम पंचायत स्तरीय अधिकारियों एवं स्थानीय जनता उपस्थित रही है। इस प्रकार ग्राम पंचायतों में मा0 जनप्रतिनिधि एवं जिला स्तरीय अधिकारी तथा बड़ी संख्या में ग्रामीणों की उपस्थिति में विकसित भारत संकल्प यात्रा का कार्यकम सम्पन्न हुआ।
विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम में आयोजित चैपाल में विभिन्न लाभार्थियों से उनकी सफलता की कहानी की जुबानी सुनाई गई जिसमें पिंकी ने बताया समूह से जुड़कर स्वारोगार कर अपना जीवन यापन कर रही है, मैं सरकार का धन्यवाद देता हूॅं। रमावंती निवासी विकास ख्ण्ड जमालपुर ने बताया कि राशन कार्ड बना है कार्ड बन जाने से अच्छा और कम पैसे में मुझे राशन प्राप्त हो रहा हैं। मैं इसके लिये सरकार को धन्यवाद देती हॅू।

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!