Uncategorized

अवैध टोल प्लाजा को लेकर, आठवें दिन किसानों का धरना रहा जारी

0 जिला प्रशासन द्वारा 10 दिसम्बर तक कोई निष्कर्ष नही निकाला गया तो, धरना, आंदोलन में बदल जायेगा- भाकियू किसान

फोटोसहित (15)

अहरौरा, मिर्जापुर। भारतीय किसान यूनियन मिर्जापुर के द्वारा वनस्थली महाविद्यालय अहरौरा के पास लगे अवैध अस्थाई  टोल प्लाजा हटाने, और घरवाह विद्युत केंद्र पर 10MBA  का ट्रांसफार्मर लगाने और नल जल योजना के तहत लिए गए बांधों से पानी को अन्य स्रोतों से भरने समेत सात सूत्री मांगों को लेकर किसान धरने पर बैठे हुए हैं। लगातार आठवें दिन रविवार को अनवरत धरना चल रहा हैं, धरने की अध्यक्षता पंचम सिंह जिला संगठन प्रभारी ने की।

वही प्रदेश उपाध्यक्ष सिद्धनाथ सिंह, प्रदेश महासचिव प्रहलाद सिंह ने कहा कि पुनः धरना प्रारंभ होने से जिलाप्रशासन कोई कोई सुध नही ले रहा है। किसानों के पिक सीजन होने के बावजूद, धरने पर बैठे हुए हैं सिर्फ वादे के खरे उतरे हुए हैं, और कहा कि अगर 10 दिसंबर तक जिलाप्रशासन द्वारा कोई निष्कर्ष नही निकलेगा तो सभी किसान भाई धरना आंदोलन में बदलकर, टोल प्लाजा के पास सड़क पर उतर जाएंगे। इसी दौरान मंडल अध्यक्ष अनिल सिंह, जिला अध्यक्ष कंचन सिंह फौजी, वीरेंद्र सिंह जिला महासचिव, स्वामी दयाल सिंह कोषाध्यक्ष, रमेश सिंह जी, अवधेश सिंह, जगदंबा सिंह, हौसला सिंह, चौधरी जयपाल सिंह, विनोद कुमार सिंह, वीरेंद्र सिंह उर्फ राजू सिंह महादेव, नीरज पाण्डेय (समाजसेव), राजा सिंह, सत्यनारायण, राजू पटेल, रामराज, नंदलाल भारती, दीप नारायण सिंह, दिनेश, जैसलाल, चूल्हन बिंद, अब्दुल, दीप

नारायण, सदानंद, राजेंद्र, सुजीत चौहान के अन्य लोग उपस्थित रहें।

 

 

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!