कलेक्ट्रेट से विकास भवन तक आयोजित मतदाता जागरूकता साइकिल रैली को मुख्य विकास अधिकारी ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना
मीरजापुर 03 दिसम्बर 2023- कलेक्ट्रेट से विकास भवन तक आयोजित मतदाता जागरूकता साइकिल रैली को मुख्य विकास अधिकारी श्रीलक्ष्मी वीएस ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। रैली में उपस्थित एनसीसी, के0बी0 कालेज, बिनानी कालेज, बसंत इंटर कालेज के छात्र-छात्राए एवं पंचायती राज विभाग के अधिकारियों/कर्मचारियों को संबोधित करते हुए मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि आगामी लोकसभा चुनाव के दृष्टिगत समस्त मतदाता जिनकी आयु 18 वर्ष पूर्ण हो चुकी हैं वे सब अपने मताधिकार का प्रयोग करें। उन्होंने कहा कि इसके लिए आवश्यक है कि सर्वप्रथम मतदाता सूची में हमारा नाम जुड़े। मुख्य विकास अधिकारी ने रैली के माध्यम से अपील करते हुए कहा कि यदि आपका या दोस्तों पास पड़ोस के लोगों का नाम मतदाता सूची में जुड़ा नहीं है तो अपने संबंधित बीएलओ से संपर्क कर अपना नाम अवश्य मतदाता सूची में जुड़वाना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि सभी बीएलओ आज भी बूथ पर बैठे हैं मतदाता पुनरीक्षण अभियान चल रहा है सभी मतदाता जो अपनी 18 वर्ष आयु पूर्ण कर चुके हैं नाम जुड़वाएं जिससे कि आपके वोट से मजबूत लोकतंत्र का निर्माण हो सके। इस अवसर प्रधानाचार्य के0बी0 कालेज, जिला क्वार्डिनेटर स्वच्छत भारत मिशन विनोद श्रीवास्तव सहित एनसीसी, के0बी0 कालेज, बिनानी कालेज, बसंत इंटर कालेज के छात्र-छात्राए उपस्थित रहें।