News

कोतवाली वार्ड का नपाध्यक्ष श्यामसुंदर केशरी ने किया निरीक्षण; कोतवाली वार्ड में दुर्घटना को दावत दे रही मकानों को नोटिस जारी करने के निर्देश

0 वार्ड में खराब पड़े वाटर कुलरो को ठीक करने व यूरिनल निर्माण के भी दिए निर्देश
मिर्जापुर।
नपाध्यक्ष श्यामसुंदर केशरी बुधवार की सुबह कोतवाली वार्ड में स्थानीय लोगो एवं विभागीय अधिकारियों के साथ स्थलीय निरीक्षण किया। वार्ड भ्रमण यात्रा के दूसरे दिन कोतवाली वार्ड में जनता के बीच पहुँच कर उनकी समस्याओं को सुना। वार्ड के गुदरी, बसनही बाज़ार, डाकखाना, बड़ी माता, बभनैया टोला, दूर्गा देवी, कदमतर, मतई चौक, बरतर, मुस्लिम बस्ती, सीटी कोतवाली इत्यादि स्थानो पर घूम कर समस्याओं को जाना। भ्रमण के दौरान नपाध्यक्ष वार्ड के रहवासियों से सीधा संवाद करते हुये समस्याओं के बारे में पूछा और त्वरित समाधान के लिये अधिकारियों को निर्देशित किया।वार्ड की सकरी गलियों में पड़े मलबे और कई मकानों के जर्जर होने की शिकायत वार्ड के निवासियों ने की। उनका कहना था ये मकान काफी जर्जर स्थिति होने के कारण कोई भी बड़ी घटना घट सकती है। नपाध्यक्ष ने अवर अभियंता को निर्देशित करते हुये एक सप्ताह के भीतर मलबा हटाने एवं जर्जर मकान मालिकों को नोटिस जारी कर कार्यवाही करने के लिए कहा। वार्ड के कई स्थानों पर खराब वाटर कूलर मिलने पर नपाध्यक्ष ने जलकल अभियंता को वाटर कूलर ठीक कराने के लिए भी निर्देशित किया। वार्ड में गंदगी को देखते हुए तीन स्थानों पर आधुनिक यूरिनल, द्वारिका पैलेस के पास बने मूत्रालय पर नल लगाने, वार्ड के पुराने कुंआ का सुंदरीकरण कराने, बड़ी माता मंदिर पर खराब पड़े हाई मास्क को ठीक कराने को लेकर भी नपाध्यक्ष ने वार्ड के रहवासियों को आश्वस्त किया। बड़ी माता मंदिर पर तत्काल पेयजल व्यवस्था सही करवाने का निर्देश देते हुए कहा कि बड़ी माता मंदिर आस पास के श्रद्धालुओं का महत्वपूर्ण धार्मिक स्थल है यहां पेयजल व्यवस्था तत्काल सही किया जाना आवश्यक है। इस मौके पर सभासद प्रतिनिधि श्रीकिशन कसेरा, जलकल अभियंता सुधीर वर्मा, अवर अभियंता जटाशंकर पटेल, जल निगम अमृत योजना से सिकंदर पटेल, आरआई संजय पटेल, देवेंद्र बहादुर सिंह, नंद किशोर शर्मा आदि रहे।

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!