News

एपेक्स फार्मेसी एवं नर्सिंग कॉलेज मे एनबीईएमएस सीपीआर प्रशिक्षण

मिर्जापुर।

एपेक्स इंस्टिट्यूट ऑफ फार्मेसी एवं ट्रस्ट नर्सिंग कॉलेज द्वारा नैशनल बोर्ड ऑफ एजुकेशन मेडिकल साइंसेस नई दिल्ली के तत्वाधान मे फार्मेसी कौंसिल ऑफ इंडिया, नर्सिंग कौंसिल ऑफ इंडिया द्वारा निर्देशित नोडल ऑफिसर प्रधानाचार्य फार्मेसी प्रो सुनील मिस्त्री एवं नर्सिंग प्रो एस एस गोपी के नेतृत्व में एसोसिएट प्रो फार्मेसी निर्भय सिंह एवं सहायक प्रवक्ता नर्सिंग साहिल जॉर्ज,  एनेस्थेसियोलॉजी एवं क्रिटिकल केयर विभाग के डॉ. आशीष श्रीवास्तव एवं डॉ अभिषेक सिंह के दिशा निर्देशन में डीएनबी एनेस्थेसियोलॉजी, ऑर्थोपेडिक, रेडिएशन ऑनकोलॉजी एवं रेडियॉलॉजी के जूनियर रेज़ीडेंट्स डॉ भास्कर, डॉ अरुण डॉ जयवीर की टीम द्वारा एपेक्स ट्रस्ट हॉस्पिटल के फ्रन्ट डेस्क, एचआर, हाउसकीपिंग, प्रबंधकों, टेक्नोलॉजिस्ट सहित नर्सिंग, फार्मेसी, पैरामेडिकल टेक्नीशियन छात्रों एवं फैकल्टी के 477 प्रतिभागियों को कार्डियक अरैस्ट की स्थिति मे व्यक्ति विशेष की जीवन रक्षा हेतु बेसिक आवश्यकता प्रदान करने के उद्देश्य से तत्काल किए जाने फ़र्स्टएड सीपीआर का प्रशिक्षण दिया।

ट्रेनिंग के दौरान एनबीई के प्रेसीडेंट डॉ अभिजात शेठ द्वारा जारी सीपीआर ट्रेनिंग के दौरान मरीज की स्थिति, जोखिम, नब्ज़, सांस की नली आदि का निरीक्षण करने की उचित विधियाँ बताते हुए ऑक्सिजन की कमी को पूरा करने हेतु चेस्ट कंप्रेशन के सही तरीके की वीडियो को भी दर्शाया गया। सीपीआर प्रशिक्षण वर्कशॉप का संयोजन नर्सिंग ट्यूटर आकांक्षा दुबे द्वारा किया गया।

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!