News

मोबाइल चोरी के आरोप में युवक को रस्सी के सहारे पेड़ से उल्टा लटकाकर पीटा, तीनो आरोपी हुए गिरफ्तार, पीटने का वीडियो वायरल होते पुलिस ने लिया एक्शन

हलिया (मिर्जापुर)।

ड्रमंडगंज थाना क्षेत्र के महोगढी गांव में मोबाइल फोन चोरी करने का आरोप लगाकर युवक को पेड़ की डाल पर रस्सी से बांध कर उल्टा लटकाकर पिटाई करने का वीडियो वायरल होने पर हरकत में आई पुलिस ने युवक की मां को थाने में बुलाकर पिटाई करने वाले लोगों के खिलाफ तहरीर लेकर कार्रवाई में जुट गई है। पुलिस को दी गई तहरीर में घायल युवक की मां चंद्रकली पत्नी कैलाश बहेलिया ने आरोप लगाया है कि बीते 3 दिसंबर की शाम गांव की युवकों ने बेटे पर मोबाइल फोन की चोरी करने का आरोप लगाते हुए अपने साथियों के साथ मिलकर पेड़ में रस्सी बांधकर उल्टा लटका दिया महोगढी गांव निवासी राजेश, हंसराज,देवहट गांव निवासी राजेश धरिकार, तथा भटपुरवा गांव निवासी छोटू द्वारा लात घुसे और लाठी डंडे से बेटे की बेरहमी से पिटाई कर बेटे को गंभीर रूप से घायल कर दिया गंभीर रूप से घायल बेटे जयशंकर बहेलिया का दाहिना हाथ टूट गया घटना की सूचना पर पुलिस ने रस्सी खुलवाया तब जाकर बेटे की जान बचाई जा सके वीडियो में एक महिला मिर्च का धुआं युवक के पास सुघाने ले जा रही है।

पुलिस अधीक्षक मीरजापुर द्वारा वीडियों पर त्वरित संज्ञान लेते हुए क्षेत्राधिकारी लालगंज मंजरी राव के नेतृत्व में  थाना ड्रमण्डगंज पर मु0अ0सं0-99/2023 धारा 323, 342, 504, 506 भादवि व 7 सीएलए एक्ट पंजीकृत कर गुरूवार को थानाध्यक्ष अरविन्द सरोज व उनि मनशुख यादव मय पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर थाना ड्रमण्डगंज क्षेत्र से तीनो नामजद अभियुक्तगण  राजेश धरिकार पुत्र नन्दलाल धरिकार निवासी महुगढ़ी थाना ड्रमण्डगंज, रमेश उर्फ राजेश धरिकार पुत्र बैरागी निवासी ग्राम देवहट थाना ड्रमण्डगंज एवं हंसराज पुत्र गौरीशंकर धरिकार निवासी ग्राम महुगढ़ी थाना ड्रमण्डगंज मीरजापुर को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार अभियुक्त के विरुद्ध नियमानुसार विधिक कार्यवाही करते हुए न्यायालय/जेल भेजा गया।

 

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!