मिर्जापुर।
विज्ञान एवम प्रौद्योगिकी परिषद उत्तर प्रदेश द्वारा संचालित जिला विज्ञान क्लब मिर्जापुर द्वारा 14 दिसंबर को राजकीय इंटर कॉलेज मिर्जापुर में 10 बजे से जनपद स्तरीय विज्ञान माडल प्रदर्शनी का आयोजन किया जायेगा। इसके लिए जनपद के सभी बोर्डों के विद्यालय के प्रधानाचार्य के वॉट्स ऐप ग्रुप के माध्यम से जिला विद्यालय निरीक्षक मिर्जापुर द्वारा पत्र भेजे गए है। जिला समन्वयक सुशील कुमार पांडेय ने बताया कि इस। प्रदर्शनी में कक्षा 9 से 12 तक के बच्चे प्रतिभाग कर सकते है। इस प्रदर्शनी में प्रथम पुरस्कार स्वरूप 5000 रुपए, 3000 रूपये द्वितीय पुरस्कार स्वरूप, 2000 रुपए तृतीय पुरस्कार स्वरूप प्रदान किए जायेगे। शेष दो प्रतिभागियों को 1000 रुपए सांत्वना पुरस्कार के रूप में दिया जाएगा। सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र दिए जायेगे। जिला विद्यालय निरीक्षक मिर्जापुर ने अपने पत्र में सभी विद्यालय से कम से कम 5 माडल की प्रतिभागिता कराने का निर्देश जारी किया है। सभी प्रतिभागी बच्चो को अपने आधार कार्ड एवम बैंक पास बुक की फोटो अवश्य लेकर आना अनिवार्य है, जिससे उन्हें यात्रा व्यय उनके खाते में दिया जा सके।