खेल खिलाड़ी

प्रदेश स्तरीय सीनियर पुरूष वालीबाल प्रतियोगिता का 9 दिसम्बर को होगा फाइनल मैच; प्रदेश के 16 मण्डल की टीमें कर रही है प्रतिभाग 

मीरजापुर।

क्रीड़ा अधिकारी भानु प्रसाद ने एक विज्ञप्ति के माध्यम से जानकारी देते हुये बताया है कि खेल निदेशालय, उ0प्र0, लखनऊ के सौजन्य से एवं क्षेत्रीय खेल कार्यालय, विन्ध्याचल मण्डल, मीरजापुर के तत्वावधान में पं0 दीनदयाल उपाध्याय जी के जन्म शताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य में प्रदेश स्तरीय सीनियर पुरूष वालीबाल प्रतियोगिता का आयोजन दिनांक 06 से 09 दिसम्बर, 2023 तक क्रीड़ा संकुल, राजीव गाँधी दक्षिणी परिसर काशी हिन्दु विश्व विद्यालय, बरकछा, मीरजापुर में आयोजित की जा रही है। उक्त प्रतियोगिता में प्रदेश के 16 मण्डल की टीमें प्रतिभाग की हैं।

आज दिनांक 08.12.2023 को वालीबाल प्रतियोगिता में पहला लीग मैच मीरजापुर मण्डल एवं प्रदेश खेल निदेशालय, उ0प्र0, लखनऊ के सौजन्य से एवं क्षेत्रीय खेल कार्यालय, विन्ध्याचल मण्डल, मीरजापुर के तत्वावधान में पं0 दीनदयाल उपाध्याय जी के जन्म शताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य में प्रदेश स्तरीय सीनियर पुरूष वालीबाल प्रतियोगिता का आयोजन दिनांक 06 से 09 दिसम्बर, 2023 तक क्रीड़ा संकुल, राजीव गाँधी दक्षिणी परिसर काशी हिन्दु विश्व विद्यालय, बरकछा, मीरजापुर में आयोजित की जा रही है। उक्त प्रतियोगिता में प्रदेश के वाराणसी मण्डल के मध्य हुआ, जिसमें मीरजापुर मण्डल 25-06 एवं 25-12 से विजेता हुई। दूसरा मैच आजमगढ़ मण्डल एवं अयोध्या मण्डल के मध्य हुआ, जिसमें आजमगढ़ मण्डल 25-13 एवं 25-07 से विजेता हुई। तीसरा मैच झांसी मण्डल एवं अलीगढ़ मण्डल के मध्य हुआ, जिसमें झांसी मण्डल 25-12 एवं 25-19 से विजेता हुई। चैथा मैच गोरखपुर मण्डल, एवं मुरादाबाद मण्डल के हुआ, जिसमें गोरखपुर मण्डल 25-14 एवं 25-20 से विजेता हुई। पाँचवा मैच आजमगढ़ मण्डल एवं सहारनपुर मण्डल के मध्य हुआ, जिसमें आजमगढ़ 25-19 एवं 25-22 से विजेता हुई। छठवीं मैच प्रयागराज मण्डल एवं बरेली मण्डल के मध्य हुआ, जिसमें प्रयागराज 25-19 एवं 25-22 से विजेता हुई। सातवों मैच कानपुर मण्डल एवं आगरा मण्डल के मध्य हुआ, जिसमें कानपुर मण्डल 23-25, 25-23 एवं 25-15 से विजेता हुई। आठवाँ मैच चित्रकूट मण्डल एवं अयोध्या मण्डल के मध्य हुआ, जिसमें चित्रकूट मण्डल 25-13 एवं 25-15 से विजेता हुई। नौवां मैच मेरठ मण्डल एवं वाराणसी मण्डल के मध्य हुआ, जिसमें मेरठ मण्डल 25-19 एवं 25-20 से विजेता हुई। दसवाँ मैच प्रयागराज मण्डल एवं मुरादाबाद मण्डल के मध्य हुआ, जिसमें प्रयागराज मण्डल 25-18, 21-25 एवं 25-23 से विजेता हुई। ग्यारहवाँ मैच झांसी मण्डल एवं कानपुर मण्डल के मध्य हुआ, जिसमें झांसी मण्डल 25-21, 23-25 एवं 25-23 से विजेता हुई। बारहवाँ मैच चित्रकूट मण्डल एवं आजमगढ़ मण्डल के मध्य हुआ, जिसमें चित्रकूट मण्डल 25-23 एवं 25-20 से विजेता हुई। वालीबाल प्रतियोगिता का पहला क्वार्टर फाइनल मैच चित्रकूट एवं कानपुर मण्डल के मध्य हुआ. जिसमें चित्रकूट मण्डल 23-25, 25-19 एवं 25-15 से विजेता हुई। दूसरा क्वार्टर फाइनल मैच गोरखपुर मण्डल एवं झांसी मण्डल के मध्य हुआ, जिसमें गोरखपुर मण्डल 25-19 एवं 25-10 से विजेता हुई। तीसरा क्वार्टर फाइनल मैच प्रयागराज एवं मीरजापुर व चैथा क्वार्टर फाइनल मैच मेरठ मण्डल एवं आजमगढ़ मण्डल के मध्य हो रहा है, जिसका परिणाम आना शेष है। कल दिनांक 09.12.2023 को फाइनल मैच खेला जायेगा व प्रतियोगिता का समापन एवं पुरस्कार वितरण मुख्य अतिथि श्री रामसकल जी, मा0 राज्य सभा सांसद द्वारा किया जायेगा। वालीबाल प्रतियोगिता में श्री फुलचन्द गुप्ता, प्रयागराज, श्री विनोद सिंह, मीरजापुर, श्री विनय प्रकाश, मीरजापुर, श्री राकेश त्रिपाठी, मीरजापुर, श्री सन्तोष पटेल, वाराणसी श्री रामजीत सिंह, मऊ श्री बलराज सिंह, मीरजापुर श्री शिवाजीत सिंह, गाजीपुर, श्री सुरेश चन्द्र मिश्रा, सोनभद्र, श्री राकेश कुमार यादव, सोनभद्र द्वारा निर्णायक की भूमिका निभायी गयी।

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!