जेसीबी के धक्के से राहगीर युवक की मौत
राजगढ़, मिर्जापुर। स्थानीय थाना क्षेत्र के राजगढ़ बाजार में शुक्रवार की रात जेसीबी के धक्के से राहगीर युवक की मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
जानकारी के मुताबिक राहगीर युवक थाना क्षेत्र के ददरा गांव निवासी मंगल (35) पुत्र तौलन नदिहार बाजार से राजगढ़ की तरफ पैदल ही आ रहा था, कि नदिहार बाज़ार की ओर जा रही जेसीबी के धक्के से राजगढ़ बाजार में युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। स्थानीय लोगों की मदद से घायल युवक को राजगढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में पहुंचाया गया। जहां चिकित्सको ने मृत घोषित कर दिया। मौत की खबर मिलते ही परिजन भी मौके पर पहुंच गए थे। जहां उनका रो-रो कर बुरा हाल है। राजगढ़ थाना प्रभारी निरीक्षक विजय शंकर सिंह पटेल ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है एवं जेसीबी को कब्जे में लेकर अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।
इनसेट मे….
ट्रेन की चपेट में आने से बाल बाल बचे बाइक सवार
राजगढ़, मिर्जापुर। शुक्रवार की रात 8.30 बजे राजगढ थाना के धनसिरिया- नदीहार की सीमा पर रेलवे लाइन पार करते समय मोटर साइकिल चोपन की तरफ से आ रही मालगाड़ी की चपेट में आ गयी। हालांकि मालगाड़ी को आते देख बाइक सवार और उसका साथी बाइक को वहीं पर छोड़ भाग निकले। मालगाड़ी के चपेट में आने से मोटरसाइकिल के बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई, जिस कारण आधे घंटे तक मालगाड़ी खड़ी रही। वह रात्रि लगभग 9.15 मिनट पर लूसा के लिए रवाना हुई।
इनसेट मे…
बाइक से गिरकर घायल महिला अस्पताल रेफर
हलिया (मिर्जापुर)। हलिया थाना क्षेत्र के पंवारी कलां गांव निवासी अंशु अपनी माता आसलेखा 32 को बाइक पर पीछे बैठकर पिपरा गांव में बाल गोविंद के यहां एक शादी समारोह में जा रहा था। वह जैसे ही अहुगी खुर्द अदवा बांध के नीचे पहुंच की बाइक से असंतुलित होकर महिला गिर गई। परिजन आनन फानन में उपचार हेतु प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र हलिया ले आए, जहां पर चिकित्सक रीना सिंह ने प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर चोट देखते हुए जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया है। बाइक सवार बाल बाल बच गया है।
इनसेट मे…
बंदर को बचाने में बाइक सवार महिला घायल
हलिया (मिर्जापुर)। शुक्रवार की शाम हलिया थाना के पोखडौर गांव निवासी 35 वर्षीय राम आसरे की पत्नी अनारकली राशन वितरण की दुकान पर राशन लेने के लिए आयी थी। दुकान से राशन लेने के बाद वापस लौटते समय जैसे ही हलिया दिघिया मार्ग भटवारी गांव में पंहुची कि अचानक बाइक के सामने बंदर आ जाने के कारण बाइक सवार अनियंत्रित होकर सड़क पर गिर पड़ा, जिससे महिला घायल हो गई। घायल महिला को उपचार के लिए पीएचसी हलिया लाए, ज़हां पर प्रभारी चिकित्साधिकारी डाक्टर अवधेश कुमार ने घायल महिला का प्राथमिक उपचार किया।
रफ ड्राइविंग व गैरइरादतन हत्या के अभियोग से सम्बन्धित आरोपी गिरफ्तार
अहरौरा, मिर्जापुर। बीते दो दिसम्बर को थाना अहरौरा क्षेत्रान्तर्गत ग्राम रामपुर ढबही निवासी राजाराम पुत्र श्यामनारायन द्वारा नामजद अभियुक्तों के विरुद्ध लिखित तहरीर बावत के पुत्र को टेलर से टक्कर मार कर मृत्यु कारित करने के सम्बन्ध में दी गयी। जिसके आधार पर थाना अहरौरा पर मुकदमा पंजीकृत कर विवेचना प्रारम्भ की गयी।
वही नौ दिसम्बर को उप-निरीक्षक दिलीप कुमार मय पुलिस टीम द्वारा प्राप्त मुखबिर की सूचना के आधार पर थाना अहरौरा क्षेत्र से नामजद अभियुक्त जीतेन्द्र यादव पुत्र रमाशंकर यादव निवासी ग्राम केरमा महरूमपुर थाना घोसी जनपद मऊ को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त के विरुद्ध धारा 304-ए, 279, 338, 427 में मुकदमा पंजीकृत कर जेल भेज दिया गया।