मिर्जापुर।
रोटरी क्लब विंध्याचल की साधारण सभा की वार्षिक बैठक नगर के होटल कृष्णा पैलेस में सम्पन्न हुई। क्लब के अध्यक्ष रोटेरियन सुशील झुनझुनवाला ने सभी सदस्यों का अभिवादन किया एवम राष्ट्र गान के उपरान्त बैठक की कार्यवाही प्रारंभ की।
सचिव उदय गुप्ता ने क्लब के द्वारा नवम्बर माह में किए गए कार्यों की समीक्षा एवम आगामी कार्यक्रम जैसे बृहद कंबल वितरण, नेत्र परीक्षण एवं नेत्रदान शिविर, सार्वजनिक स्थान पर महिलाओं को सुरक्षित स्तनपान कराने हेतु मातृत्व कक्ष की स्थापना, रोटरी फाउंडेशन, प्रयागराज में होने वाले डिस्ट्रिक्ट कॉन्फ्रेंस, मकर संक्रांति एवं लोहड़ी के अवसर पारिवारिक कार्यक्रम एवम रोटरी सत्र 2026_27 के अध्यक्ष के चुनाव आदि कार्यक्रमों पर विस्तृत चर्चा की।
आगामी 17 दिसम्बर को बृहद कंबल वितरण समारोह होना तय किया गया तदुपरांत अन्य विषयों पर भी सार्थक चर्चा हुई।
रोटरी फाउंडेशन चेयरमैन रोटेरियन सुशील सिंह रोटरी के सेवा कार्यों पर प्रकाश डालते हुए सभी सदस्यों से रोटरी फाउंडेशन में अनुदान की अपील की जिसका सभी ने गर्मजोशी से स्वागत करते हुए एक स्वर में सहमती प्रदान की।
पुर्व अध्यक्ष एवम चुनाव प्रभारी रोटेरियन संजय सिंह गहरवार ने आगामी रोटरी सत्र 2026_27 के अध्यक्ष पद के लिए रोटेरियन प्रतीक अग्रवाल के नाम का प्रस्ताव रखा, जिसे सभी सदस्यों ने ध्वनि मत से पारित किया एवम माला व अंगवस्त्रम पहना कर सम्मानित किया गया।
अतिथि के रूप में पधारे राम आशीष दुबे ने अन्नपूर्णा प्रसादम बाटी चोखा रेस्टोरेंट की ओर से आयोजित न्यू इयर पार्टी की विस्तृत चर्चा की और रोटरी क्लब विंध्याचल की सदस्यता भी ग्रहण की।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से भूपेन्द्र सिंह डंग, संतोष गोयल, आफाक अहमद, नीलू सिंह, अजय कुमार जायसवाल, मयंक गुप्ता, डॉक्टर अमित केसरवानी, रोहित श्रीवास्तव, राजकुमार सोनी, अतुल कुशवाहा, मुकेश जायसवाल, विकास मिश्रा, रवि गुप्ता, जयप्रकाश गुप्ता, अरुण कुमार अग्रवाल, राम कुमार केसरवानी, अमित सिंह, राजेन्द्र नाथ अग्रवाल, भूपेन्द्र प्रताप श्रीवास्तव, संदीप जयसवाल, शम्भू नाथ गुप्ता, प्रवी कुमार, कुलदीप कुमार सिंह, अजय केसरी, अनिल कुमार केसरवानी, अतुल कुमार त्रिपाठी, शैलेन्द्र रस्तोगी, रामेश्वर मिश्रा आदि सदस्य उपस्थिति रहे।