जिलाधिकारी की अध्यक्षता में जिला पोषण समिति की बैठक सम्पन्न
मीरजापुर।
जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में जिला पोषण समिति की बैठक सम्पन्न हुयी। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी श्रीलक्ष्मी वीएस, संयुक्त मजिस्ट्रेट आलोक प्रसाद, मुख्य चिकित्साधिकारी डाॅ0 सी0एल0 वर्मा के अलावा सभी प्रभारी चिकित्साधिकारी सहित सभी खण्ड विकास व सी0डी0पी0ओ0 उपस्थित रहें। जिलाधिकारी ने समीक्षा के दौरान नवनिर्माणाधीन आंगनबाड़ी केन्द्रो के कम प्रगति पर कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुये सभी खण्ड विकास अधिकारियों को निर्देशित करते हुये कहा कि दिसम्बर माह के अन्त तक सभी आंगनबाड़ी केन्द्र पूर्ण कराना सुनिश्चित करें अन्यथा पूर्णता होने तक वेतन अदेय कर दिया जायेगा।
बैठक में बताया गया कि 62 आंगनबाड़ी केन्द्रो के सापेक्ष 03 स्वीकृति निदेशालय द्वारा प्राप्त है, शेष में से 27 केन्द्रो पर छत पड़ गया है, 29 छत स्तर प्रगति तथा 03 पिलिंथ लेबल तक प्रगति हैं। बैठक में जिलाधिकारी द्वारा आंगनबाड़ी केन्द्रों पर लाभार्थियों को वितरित होने वाले टेक होम राशन आपूर्तित पोषाहार के लम्बित भुगतान के की समीक्षा की गयी। जिसमें पाया गया कि एन0आर0एल0एम0 विभाग द्वारा स्थापित पोषाहार सम्बन्ध में मुख्य विकास अधिकारी के उत्पादन इकाई द्वारा बाल विकास परियोजना लालगंज, कोन एवं जमालपुर में पोषाहार की आपूर्ति माह अक्टूबर 2022 तक किया गया है। उपायुक्त स्वतः रोजगार को निर्देशित किया गया कि जिला कार्यक्रम अधिकारी से समन्वय स्थापित करते हुये लम्बि देयको का भुगतान भी कराना सुनिश्चित करें जिससे आंगनबाड़ी केन्द्रो पर निर्वाध रूप से पोषाहार की आपूर्ति हो सकें। उन्होने कहा कि आंगनबाड़ी केन्द्रो का मानक के अनुसार नियमित निरीक्षण कर आख्या जिला कार्यक्रम अधिकारी के माध्यम से प्रस्तुत किया जाय।
बैठक में पोषण ट्रैकर पर फीडिंग, सैम बच्चों का एन0आर0सी0 में संदर्भन, आंगनबाड़ी केन्द्रो के अपग्रेडेशन, हाट कुक फूड योजना की कम प्रगति पर मुख्य विकास अधिकारी द्वारा नाराजगी व्यक्त करते हुये सभी सी0डी0पी0ओ0 को निर्देशित किया गया कि उपरोक्त में अगले माह तक प्रगति लाना सुनिश्चित करे, अन्यथा कड़ी कार्यवाही की जायेगी। उन्होने कहा कि हाट कुक वितरण कार्य का निरीक्षण भी किया जाय। बी0एच0एस0एन0डी0 की बैठको में बताया गया कि वजन मशीन प्रत्येक केन्द्रो पर न होने पर दिक्कते आ रही है जिस पर मुख्य विकास अधिकारी ने मुख्य चिकित्साधिकारी तथा खण्ड विकास अधिकारियों को निर्देशित किया कि अपने स्तर से आशा एवं ग्राम प्रधानो को निर्देशित करे कि अनटाइट फंड के माध्यम से वजन मशीन को क्रय करना सुनिश्चित करें।