News

विन्ध्याचल, वाराणसी एवं प्रयागराज मण्डल की संयुक्त मण्डलीय रबी उत्पादकता गोष्ठी का आयोजन 12 दिसम्बर को ‘द रिट्रीट’ बैंकेट हाल में

0 जिलाधिकारी ने अधिकारियों के साथ बैठक कर तैयारियों की समीक्षा कर दिया आवश्यक दिशा निर्देश

मीरजापुर। कल दिनांक 12 दिसम्बर 2023 मंगलवार को कंतित (विन्ध्याचल) के द रिट्रीट बैंकेट हाल में पूर्वान्ह 10ः30 बजे से विन्ध्याचल मण्डल मीरजापुर, वाराणसी एवं प्रयागराज मण्डल की रबी गोष्ठी 2023 का आयोजन किया जा रहा हैं। उक्त गोष्ठी में मा0 कृषि, कृषि शिक्षा एवं अनुसंधान मंत्री उत्तद प्रदेश श्री सूर्य प्रताप शाही, के अलावा श्री देवेश चतुर्वेदी अपर मुख्य सचिव कृषि विभाग उत्तर प्रदेश, श्री संजय कुमार प्रबन्ध निदेशक पी0सी0एफ0 उत्तर प्रदेश, डाॅ0 राज शेखर सचिव उत्तर प्रदेश शासन एवं निदेशक कृषि विभाग, श्री अतुल सिंह निदेशक उद्यान एवं खाद्य प्रसंस्करण विभाग के अलावा सभी मण्डलों के मण्डलायुक्त, जिलाधिकारी व मुख्य विकास अधिकारी सहित अन्य मण्डलीय व जनपदीय अधिकारी तथा तीनो मण्डलों के प्रगतिशील कृषक प्रतिभाग करेंगे।

मण्डलीय रबी उत्पादकता गोष्ठी के तैयारियों के दृष्टिगत जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन ने आज द रिट्रीट बैंकेट हाल में जनपद मीरजापुर के अधिकारियों के साथ बैठक कर तैयारियों की समीक्षा की तथा कार्यक्रम को सकुशल सम्पन्न कराने के दृष्टिगत विभिन्न विभागो के अधिकारियों की तैनाती करते हुये उनके दायित्व का निर्धारण हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिया। समीक्षा के दौरान जिलाधिकारी द्वारा गोष्ठी में आने वाले महानुभावो एवं प्रदेश के उच्चाधिकारियों के आगमन हेतु उनके रूकने की व्यवस्था, शान्ति एवं कानून व्यवस्था, साफ सफाई, उच्चाधिकारियो का भ्रमण के दौरान दर्शन पूजन व अन्य समस्त व्यवस्थाए, हेलीपैड कू्र मेम्बर की सम्पूर्ण व्यवस्थाए, कार्यक्रम स्थल पर जीवन रक्षक दवाओं के साथ सुयोग्य चिकित्सको की टीम मय एम्बुलेंस की व्यवस्था, मीडिया कवरेज तथा महानुवभावो व वरिष्ठ अधिकारियों के साथ लाइजनिंग आफिसर की तैनाती, पार्किंग एवं यातायात व्यवस्था, नाश्ता लंच, मंच पर साउंड विद्युत आपूति, बैनर वीडियोग्राफी, प्रदर्शनी, कृषको पंजीकरण एवं साहित्य वितरण आदि की व्यवस्था की समीक्षा करते हुये जिला स्तरीय अधिकारियों की अलग-अलग कार्य हेतु दायित्व सौपा गया तथा निर्देशित किया कि जिस अधिकारी को जो दायित्व सौपा गया है वे मजिस्ट्रेट/अधिकारी अपने दायित्वो का भलीभाति निर्वहन सुनिश्चित करें।

किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाशत नही की जायेगी। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी श्रीलक्ष्मी वीएस, अपर जिलाधिकारी वि0/रा0 शिव प्रताप शुक्ल, मुख्य चिकित्साधिकारी डाॅ सी0एल0 वर्मा, परियोजना निदेशक डी0आर0डी0 अजय प्रताप सिंह, जिला विकास अधिकारी श्रवण कुमार, उपायुक्त एन0आर0एल0एम0 अनय मिश्रा सहित सभी सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहें।

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!